पंकज चतुर्वेदी/सवाईमाधोपुर. जल…जिला और जेल। बीते वर्षों में गंगापुर सिटी के तीन चुनाव इन तीन मुद्दों की सियासत पर ही टिके रहे हैं। राज्य सरकार ने हाल ही गंगापुर को नया जिला घोषित कर एक बड़े मुद्दे का पटाक्षेप कर दिया, लेकिन पांचना बांध से पानी के मामले का हल अभी दूर की कौड़ी दिख रहा है। यहां हर खासो-आम की जुबान पर फिलहाल सिर्फ नए जिले की बातें ही हैं। उधर, जेल को शहर से बाहर स्थानांतरित करने का मसला भी लगभग हल हो गया है। डिबस्या रोड पर शहर के बाहर नया जेल भवन बन रहा है। पूरा होने पर जेल को वहां शिफ्ट किया जाएगा। सवाईमाधोपुर से गंगापुर पहुंचा तो शहर में एक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का बड़ा कार्यक्रम चल रहा था। हजारों की संख्या में लोग यहां जुटे थे।