22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023 : सबसे ज्यादा सामान्य वर्ग के वोटर्स, टिकट की घोषणा नहीं फिर भी सियासी पारा गरम

Rajasthan Assembly Election 2023 : सांगानेर को सांगो बाबा जैपर को हनुमान, आमेर की शिला देवी लायो राजा मान...। सांगा बाबा से सुशोभित सांगानेर विधानसभा सीट अपने में इतिहास के कई पन्ने समेटे हुए है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Oct 19, 2023

7.jpg

देवेंद्र सिंह राठौड़
जयपुर। Rajasthan Assembly Election 2023 : सांगानेर को सांगो बाबा जैपर को हनुमान, आमेर की शिला देवी लायो राजा मान...। सांगा बाबा से सुशोभित सांगानेर विधानसभा सीट अपने में इतिहास के कई पन्ने समेटे हुए है। यहां 2003 के बाद कांग्रेस को जीत की तलाश है। हालांकि अब तक कांग्रेस-भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन यहां का सियासी पारा गरम है। जयपुर शहर में सांगानेर सर्वाधिक सामान्य वर्ग के मतदाता वाला विधानसभा क्षेत्र है। प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मानसरोवर सिटी पार्क इस विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें : रिटर्निंग अफसरों का पहला चुनाव..कई घंटे पढ़कर नॉमिनेशन, वोटिंग, काउंटिंग का ले रहे ज्ञान

इस सीट पर महिलाओं का वर्चस्व रहा है। यहां से 1977 से 1990 तक विद्या देवी पाठक चार बार विधायक रहीं। वह एक बार जनता पार्टी और तीन बार भाजपा से विधायक बनीं। इसके बाद कांग्रेस की इंदिरा मायाराम दो बार विधायक रहीं। वर्ष 2003 में यहां से भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने जीत दर्ज की। इसके बाद 2008 और 2013 में भी तिवाड़ी इस सीट से विधायक रहे। अभी भाजपा के अशोक लाहोटी यहां से विधायक हैं।

पांच साल में बढ़़े 49 हजार मतदाता
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज हुई है। वर्ष 2018 की तुलना में यहां 39,781 मतदाता बढ़े हैं। यहां अभी 3 लाख 42 हजार 591 मतदाता हैं। इनमें 1 लाख 79 हजार 407 पुरुष व 1 लाख 63 हजार 184 महिला मतदाता हैं।

यह भी पढ़ें : उम्मीदवारों की फौज के बीच वोट काटने की जुगत, सबसे ज्यादा चौसर सजती है परकोटे में

सबसे बड़ी समस्या पेयजल
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में प्रताप नगर, श्योपुर रोड, सांगानेर, मानसरोवर, नारायण विहार, भांकरोटा जैसे कई बड़े इलाके शामिल हैं। इस क्षेत्र के कई बड़े इलाकों में अब तक पेयजल व्यवस्था नहीं है। लोग इस समस्या से त्रस्त हैं। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में कई इलाके अब तक बीसलपुर पेयजल योजना से नहीं जुड़े। कुछ जगह फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या भी है। इसके अलावा सांगानेर प्रिंटिंग यूनिट का रेग्युलाइज न होना, कॉलोनियों का नियमन, सीवरेज, नालियां, सड़कें, अतिक्रमण, जाम, सफाई व्यवस्था का अभाव भी यहां की अन्य समस्याएं हैं। ये मुद्दे हर बार चुनावी मुद्दों मेें शामिल होते हैं, लेकिन हर बार अधूरे रह जाते हैं।