
115 गांव के मतदाता 7 गांव में पहुचेंगे मतदान करने.. सुरक्षा के लिहाज से केंद्रों को किया इधर-उधर
जयपुर। विधानसभा चुनाव में इस बार 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगनों को होम वोटिंग का आॅप्शन दिया गया है। इस दिशा में निर्वाचन आयोग ने काम शुरू कर दिया है और लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं। अगले महीने की 14 नवंबर से 21 नवंबर तक इस दायरे में आने वाले लोग होम वोटिंग कर सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग से जारी शेड्यूल के अनुसार होम वोटिंग के दायरे में आने वाले मतदाताओं के घर बीएलओ जा रहे हैं। मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा के बारे में बताएंगे और उनके सहमत होने पर उनको फॉर्म 12-डी देंगे। ये फॉर्म बीएलओ ही 30 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच जमा करेंगे। आपको बता दें कि प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर होम वोटि।ग के दायरे मं आने वाले मतदाताओं की संख्या 18.05 लाख है। इसमें11.78 लाख मतदाता 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं, वहीं शेष 6.27 लाख मतदाता दिव्यांगजन हैं।
पोलिंग एजेंट रहेंगे मौजूद
फॉर्म जमा करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी घर पर वोट डालने वालों सूची तैयार करेंगे। इस सूची को राजनीतिक दलों के साथ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से साझा किया जाएगा। वोटिंग के समय रूट चार्ट बनाया जाएगा। इसके अनुसार प्रत्याशी अपने पोलिंग एजेंट को वोटर के यहां भेज सकें।
बैलेट पेपर से होगी वोटिंग
सूची तैयार करने के बाद पोलिंग पार्टियां 14 से 21 नवंबर तक इन मतदाताओं के घर जाकर बैलेट पेपर देकर वोट डलवाएगी। वोट डालने के बाद मौके पर ही बैलेट पेपर मतपेटी में डलवाया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। वोट देने की प्रक्रिया दो चरण में होगी। पहले चरण में 14 से 19 नवंबर तक पोलिंग पार्टियां वोटरों के घर जाएगी। इस बीच कोई वोटर घर पर नहीं मिलता है तो उसके यहां दूसरा राउंड 20 से 21 नवंबर तक लगाया जाएगा।
Published on:
24 Oct 2023 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
