
Rajasthan Assembly Election 2023 : मतदान प्रतिशत व जागरूकता बढ़ाने के लिए जयपुर से रवाना हुई राजस्थान पत्रिका की जनादेश यात्रा अलवर और जोधपुर जिले के साथ-साथ कोटपूतली और शाहपुरा में पहुंची। यहां लोगों से संवाद किया गया। ज्यादातर स्थानों पर लोगों ने पानी, सफाई, अपराध व रोजगार को बड़ा मुद्दा बताया। साथ ही मतदान करने का संकल्प लिया। कोटपूतली व शाहपुरा में लोगों ने पेयजल सहित कई समस्याएं बताई। इस दौरान लोगों ने 25 नवंबर को मतदान करने एवं अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
अलवर शहर के नंगली सर्कल पर आमजन से स्थानीय मुद्दों पर राय जानी गई। लोगों ने पानी, सफाई, अपराध व रोजगार को बड़ा मुद्दा बताया। बदहाल सड़कें, पार्किंग व ट्रैफिक की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया। बानसूर में लोगों ने कहा कि भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से आमजन और व्यापारी त्रस्त है।
Published on:
23 Nov 2023 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
