Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ ने तारानगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार मिली। हाल में राजेंद्र राठौड़ का चुनाव से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राठौड़ कह रहे है – भाई हरलाल मै सबकुछ बर्दास्त कर लूंगा, तुम्हारी हार नहीं।
आपको बता दें राजेंद्र राठौड़ के परछाई की तरह साथ रहने वाले हरलाल सहारण को राजेंद्र राठौड़ अपना हनुमान बताते हैं। वहीं हरलाल सहारण भी राजेंद्र राठौड़ को अपना बड़े भाई की तरह मानते हैं। इन दोनों नेताओं की दोस्ती पूरे जिले में प्रसिद्ध है, हालांकि 2008 में चूरू सीट छोड़कर राठौड़ तारानगर चले गए. इस दौरान राठौड़ ने इस सीट पर अपने सबसे करीबी हरलाल सहारण को मैदान में उतारा, लेकिन सहारण को सफलता नहीं मिली। इस बार बीजेपी के हरलाल सहारण कांग्रेस ने रफीक मंडेलिया को हराकर जीत दर्ज की।