27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : शाह-नड्डा की दिल्ली रवानगी, अब कभी भी आ सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Rajasthan Assembly Election 2023 : चुनावी मंत्रणा के बाद शाह-नड्डा जयपुर से दिल्ली रवाना, नेताओं संग आज भी चला बंद कमरे में बातचीत का दौर  

3 min read
Google source verification
rajasthan assembly election 2023 shah nadda candidates first list news

जयपुर।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जयपुर एयरपोर्ट पर उन्हें सीऑफ करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद दीया कुमारी सहित प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इधर, जयपुर से रवानगी से पहले शाह और नड्डा ने अपने प्रवास के दूसरे दिन भी प्रदेश के कुछ नेताओं से मुलाक़ात और चर्चा की। इनमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद रहे।

शाह-नड्डा के साथ आज हुई मंत्रणा के बाद मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि दोनों नेताओं ने यहां आकर आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी परिस्थितियों और स्थितियों से लेकर समीकरणों और वर्तमान हालातों को लेकर चर्चा की। आने वाले समय में चुनाव को किस दिशा में लेकर जाना है इस पर भी मंथन हुआ है।

वहीं बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि शाह-नड्डा के साथ पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई है। राजस्थान में मध्य प्रदेश का टिकट वितरण फॉर्मूला लगेगा या नहीं, इसपर फैसला केंद्रीय चुनाव समिति लेगी। एक सवाल के जवाब में प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा कि पार्टी में किसी भी वरिष्ठ नेता को इग्नोर नहीं किया जा रहा है, सभी मिलकर आगे बढ़ रहे हैं।

नहीं गए संघ कार्यालय

जयपुर दौरे के दौरान शाह-नड्डा का आरएसएस कार्यालय 'सेवा भारती' जाने का भी प्रस्तावित कार्यक्रम था। लेकिन दोनों नेता होटल से सीधे ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।


पहली लिस्ट तैयार, काउंटडाउन शुरू

शाह-नड्डा की जयपुर में चली मैराथन बैठकों और मंत्रणाओं के बाद बताया जा रहा है कि भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची पूरी तरह से तैयार है। इस सूची में उन सीटों के नाम शामिल हैं जो निर्विवाद हैं। इंतज़ार अब अंतिम मुहर लगाकर इसे जारी करने का है।

गौरतलब है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में दो और झारखंड में एक सूची उम्मीदवारों की जारी कर दी है। लेकिन राजस्थान में एक भी सूची जारी नहीं हुई है।

केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों की सांसें फूलीं!

केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक साथ जयपुर में मौजूदगी ने भाजपा नेताओं में खलबली मचाई हुई है। खासतौर से इन दोनों दिग्गज नेताओं के दौरे ने टिकट दावेदारों की टेंशन को और ज़्यादा बढ़ा दिया है। सबसे बड़ी चर्चा और सवाल इस बात को लेकर उठ रहा है कि क्या भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान में भी मध्य प्रदेश फॉर्मूले से टिकट थमायेगा?

सबसे ज़्यादा टेंशन में केंद्रीय मंत्री-सांसद

जानकारी के अनुसार शाह-नड्डा की वरिष्ठ नेताओं के साथ बुधवार को जयपुर में हुई बैठक में मध्य प्रदेश में टिकट वितरण फॉर्मूले पर भी चर्चा हुई। इस फॉर्मूले के तहत पार्टी राजस्थान के सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार उतार सकती है।

एमपी से ज़्यादा सांसद लड़ेंगे विधानसभा!

सूत्रों के अनुसार राजस्थान में विधानसभा चुनाव में उतारे जाने वाले सांसदों की संख्या मध्य प्रदेश से ज़्यादा हो सकती है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अब तक जारी हुई दो सूचियों में तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसद विधानसभा चुनाव में उतारे गए हैं।

... तो सांसदों का होगा 'डिमोशन'

भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व अगर एमपी फॉर्मूले के अनुसार राजस्थान में भी केंद्रीय मंत्रियों या सांसदों को विधानसभा चुनाव मैदान में उतारता है, तो इसे 'डिमोशन' के तौर पर भी देखा जा सकता है। अंदरखाने से खबर ये भी है कि इसी संभावित 'डिमोशन' के कारण सांसद विधानसभा चुनाव मैदान में उतरना नहीं चाह रहे हैं। लेकिन यदि पार्टी का आदेश आता है तो उनके लिए आने वाले दिनों में उलझन बढ़ना निश्चित है।

टारगेट पर तीन केंद्रीय मंत्री और सांसद

राजस्थान के तीन सांसद जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल और बाड़मेर से कैलाश चौधरी केंद्र में मंत्री हैं। जबकि इन्हें छोड़ 21 सांसद लोकसभा में और हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय संगठन कमज़ोर सीटों पर सांसदों को उतारने का बड़ा फैसला ले सकती है। ऐसे में शाह-नड्डा की नज़र इनमें से ज़्यादातर सांसदों पर है। देखना दिलचस्प रहेगा कि संगठन क्या फैसला लेती है।