जयपुरPublished: Nov 12, 2023 09:02:47 am
Umesh Sharma
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं। मतदान 25 नवंबर को होगा। इसके लिए प्रत्याशियों ने जान झोंक रखी है, लेकिन पार्टी की ओर से 10 दिन पहले घोषित स्टार प्रचारकों की फिलहाल 'प्रचार' से दूरी नजर आ रही है। राजस्थान के केंद्रीय मंत्रियों को छोड़ दिया जाए तो अन्य कोई भी केंद्रीय मंत्री अभी तक राजस्थान नहीं आया है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं। मतदान 25 नवंबर को होगा। इसके लिए प्रत्याशियों ने जान झोंक रखी है, लेकिन पार्टी की ओर से 10 दिन पहले घोषित स्टार प्रचारकों की फिलहाल 'प्रचार' से दूरी नजर आ रही है। राजस्थान के केंद्रीय मंत्रियों को छोड़ दिया जाए तो अन्य कोई भी केंद्रीय मंत्री अभी तक राजस्थान नहीं आया है। पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम भी शामिल हैं। मोदी ने पिछले दिनों उदयपुर में सभा की थी। मगर शाह भी पिछले कई दिनों से राजस्थान नहीं आए हैं। इसी तरह नड्डा भी राजस्थान नहीं आए हैं। बताया जा रह है कि ये सभी फिलहाल मध्य प्रदेश के चुनाव में व्यस्त हैं। वहां 17 नवंबर को मतदान हैं। वहां का प्रचार थमने के बाद ही इन नेताओं के राजस्थान में सभा करेंगे। गौरतलब है कि 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान और 3 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।