
फिरोज सैफी
जयपुर. Rajasthan Assembly Election 2023: शहर की आठ में से सात विधानसभा सीटों पर कांग्रेस फिर से मौजूदा चेहरों पर ही दांव खेल सकती है। वहीं, एक सीट पर प्रत्याशी बदला जा सकता है। पार्टी सूत्रों की मानें तो जिताऊ चेहरों के लिए कांग्रेस की ओर से करवाए गए सर्वे में आदर्श नगर, किशनपोल, हवामहल, मालवीय नगर, सांगानेर, सिविल लाइंस और विद्याधर नगर में मौजूदा विधायकों और प्रत्याशियों को फिर से ही टिकट देने की बात कही गई है। हालांकि बगरू विधानसभा क्षेत्र में चेहरा बदलने का सुझाव दिया गया है। जिन सात चेहरों को रिपीट करने के सुझाव सर्वे में दिए गए हैं, उनमें चार विधायक और तीन विधानसभा प्रत्याशी हैं। पिछले चुनाव में मालवीय नगर, सांगानेर और विद्याधर नगर में हार के बावजूद यहां प्रत्याशी रहे नेताओं की र पांच साल सक्रियता के कारण उनका में दावा मजबूत होने से फिर से चुनाव यों मैदान में उतारने का सुझाव दिया गया त है। सर्वे रिपोर्ट पर दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भी न चर्चा हो चुकी है।
कार्यकर्ताओं में असंतोष, पर मजबूत विकल्प नहीं
इन सात सीटों पर मौजूदा विधायकों र और प्रत्याशी रहे नेताओं का दावा इसलिए भी मजबूत माना जा रहा है, क्योंकि सर्वे में इनके विकल्प के तौर पर अन्य मजबूत चेहरे सामने नहीं आए। वहीं, बीते छह माह में सरकार की ओर से लिए फैसलों के कारण भी इनकी परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है। हालांकि इन सीटों पर विधायकों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असंतोष है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर अभी-अभी आया बड़ा अपडेट
यहां नए चेहरे का सुझाव
सर्वे रिपोर्ट में बगरू में चेहरे बदलने का सुझाव दिया गया है। बगरू से कांग्रेस विधायक गंगादेवी के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी सबसे ज्यादा सामने आई है। कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों में उनके कामकाज को लेकर आक्रोश है। बताया जाता है कि पार्टी नेताओं ने गंगादेवी को सर्वे से अवगत भी करवाया है। इधर, विद्याधर नगर और सांगानेर में पिछले चुनाव में पार्टी को 30 हजार से अधिक के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इन दोनों ही सीटों पर प्रत्याशी रहे नेता पांच साल क्षेत्र में सक्रिय रहे, जिसके कारण सर्वे में इन दोनों आ प्रत्याशियों के पक्ष में रिपोर्ट आई है। कों हालांकि विद्याधर नगर में भाजपा में प्रत्याशी की घोषणा के बाद पार्टी नए विकल्पों पर भी विचार कर रही है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics : बसपा से आए चार विधायकों ने सीएम गहलोत से की ये बड़ी मांग, पढ़ें पूरी खबर
पहली बार आठ बनाम पांच
दरअसल, 2008 में हुए परिसीमन के बाद जयपुर शहर में आठ सीटें अस्तित्व में आईं, लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पहली बार आठ में से पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि 2013 में हुए चुनाव में आठों सीटों पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा, 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में हवामहल, सिविल लाइंस और बगरू में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।
Published on:
16 Oct 2023 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: फायरमैन भर्ती परीक्षा में घोटाला…फर्जी दस्तावेज से सहायक अग्निशमन अफसर बनी महिला गिरफ्तार

