
जयपुर। राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव है। ऐसे में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो और कानून व्यवस्था बनी रहे। इसे लेकर जयपुर कलक्टर की ओर से पांच आदतन अपराधियों को एक साल के लिए पाबंद किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने राजस्थान समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत 5 आदतन अपराधियों को आगामी एक साल के लिए निरुद्ध करने का निर्णय लिया है।
आदतन अपराधियों में अम्बाबाडी विधाधर नगर निवासी 44 वर्षीय जितेन्द्र धारीवाल पुत्र भूरसिंह, मॉडल टाऊन मालवीय नगर निवासी 24 वर्षीय मनीष सैनी पुत्र गुलाब चन्द, गुलजार कॉलोनी पाडामण्डी दिल्ली बाईपास रोड थाना गलता गेट निवासी 46 वर्षीय सिराजुद्दीन उर्फ बादल पुत्र जमालुद्दीन, हाथियों की ढाण चौगान स्टेडियम के पीछे गोविन्द देव कॉलोनी, कोतवाली निवासी कन्हैया लाल गुर्जर पुत्र श्याम लाल एवं तिलक नगर, आदर्श नगर 51 वर्षीय आनन्द शांडिल्य पुत्र विजय कुमार शामिल है।
कलक्टर ने बताया कि आदतन अपराधी जिनके द्वारा जघन्य अपराध किया जाता है एवं जिससे समाज में भय व्याप्त हुआ है तथा आमजन की सुरक्षा को खतरा पैदा होता है। अतः लोक व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभ्यासिक अपराधियों को निरुद्ध किया गया है। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 2006 की धारा (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 5 आदतन अपराधियों को एक वर्ष के लिए निरुद्ध किया गया है।
Published on:
20 Oct 2023 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
