
जयपुर। Rajasthan BJP 2nd List : भाजपा ने आमेर से सतीश पूनिया और बगरू से कैलाश वर्मा को तीसरी बार इन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किया है। पूनिया आमेर से पहला चुनाव 2013 में लड़े थे लेकिन राजपा के नवीन पिलानिया से करीब चार सौ वोट से हार गए थे। इसके बाद 2018 में कांग्रेस के प्रशांत शर्मा को 13 हजार से अधिक वोट से हराकर पूनिया विधायक बने।
वहीं, कैलाश वर्मा ने पहला चुनाव 2013 में लड़ा और विजयी रहे। इसके बाद 2018 में वे कांग्रेस की गंगादेवी से हार गए। आमेर सीट का ज्यादा हिस्सा ग्रामीण इलाके में हैं और बगरू शहरी और ग्रामीण इलाके की सीट हैं। आमेर में जहां भाजपा का कब्जा हैं वहीं बगरू में कांग्रेस की विधायक गंगादेवी दूसरी बार विधायक हैं, वे पहली बार 2008 में विधायक चुनी गई थी। 2013 में उनका टिकट कट गया था। फिलहाल दोनों ही सीट पर कांग्रेस ने अभी अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।
Published on:
22 Oct 2023 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
