
Rajasthan Assembly Election 2023 : पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, लेकिन वोट कैसे डालना है। मतदान केन्द्र कैसा होगा। मतदान के समय किन-किन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा। जयपुर के नवमतदाताओं को इन सवालों का जवाब मतदान से पहले ही मिलेगा। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से वीआर 3डी तकनीक के जरिये नवमतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया समझाई जा रही है।
राज्य में जयपुर से इस नवाचार का आगाज किया गया है। जयपुर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से स्वीप गतिविधियों के तहत शहर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर नवमतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इस तकनीक के जरिये मतदान की प्रक्रिया समझने में नवमतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।
यह है वीआर 3डी प्रक्रिया
डीओआइटी के उपनिदेशक रितेश शर्मा के अनुसार इस तकनीक को वीआर हैडसेट के जरिये दिखाया जाता है। इसे आंखों पर लगाने के बाद वर्चुअल मतदान केन्द्र का वीडियो दिखाया जाता है। मतदान केन्द्र में वोटिंग की प्रक्रिया समझाई जा रही है। मतदान केन्द्र में प्रवेश से लेकर केन्द्र का माहौल, ईवीएम में वोट डालना और फिर बाहर आने तक के बारे में जानकारी दी गई है।
जयपुर की इन विधानसभा क्षेत्रों में इतने नए मतदाता
विधानसभा : नवमतदाता
झोटवाड़ा :14877
आमेर : 11870
जमवारामगढ़ : 9382
हवामहल : 6806
विद्याधर नगर : 10830
सिविल लाइंस : 6666
किशनपोल : 5060
आदर्श नगर : 7082
मालवीय नगर : 6249
सांगानेर : 9353
बगरू : 9559
वीआर हैडसेट के जरिए नवमतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से रूबरू करवाया जा रहा है। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों मेें इससे जुड़ी गतिविधियां कराई जा रही हैं। इसका उद्देश्य यही है कि मतदान के समय नवमतदाताओं को कोई असमंजस नहीं हो। वे आसानी से मतदान कर सकें।-शिल्पा सिंह, सीईओ, जिला परिषद और नोडल प्रभारी स्वीप जयपुर
Published on:
26 Oct 2023 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
