26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा में गूंजा फसल खराबे का मामला, किसानों को नहीं मिल रहा क्लेम

Rajasthan Assembly : विधानसभा में राज्यपाल के अभिषाभण पर चर्चा के दौरान विधायक ज्ञानचंद पारख ने ओलावृष्टि से फसल खराबे की भरपाई की मांग उठाई।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान विधानसभा में गूंजा फसल खराबे का मामला, किसानों को नहीं मिल रहा क्लेम

राजस्थान विधानसभा में गूंजा फसल खराबे का मामला, किसानों को नहीं मिल रहा क्लेम

जयपुर। विधानसभा में राज्यपाल के अभिषाभण पर चर्चा के दौरान विधायक ज्ञानचंद पारख ने ओलावृष्टि से फसल खराबे की भरपाई की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि दो दिन ओलावृष्टि से किसानों की सफल नष्ट हो गई। इसके लिए सरकार जिला अधिकारियों को सही गिरदावली के आदेश दे। अधिकारी किसान के प्रति नरम रुख अपनाएं और फसल बरबादी का सही आंकलन करें, जिससे किसानों को मुआवजा मिल जाए।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है, किसानों की फसल की पूरी कीमत नहीं मिल रही है। किसानों को उसका हक का यूरिया नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़े: राजस्थान पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी के मकान की अब होगी नीलामी

किसानों को बीमा क्लेम नहीं मिल रहा
वहीं विधायक हाकम अली खां ने कहा कि फसल खराबे का किसानों को बीमा क्लेम नहीं मिल रहा है। किसानों को बताए बिना बीमा कंपनी सबसे अधिक बोई जाने वाली फसल का बीमा कर देती है। उन्होंने कहा कि खेतों मे सरसों की फसल बोई जाती है और कंपनी गेहूं का बीमा कर देती है, ऐसे में सरसों की खराबे पर कंपनी गेहूं का बीमा डकार जाती है।