21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा LIVE: नोखा सीट से डूडी को हराने वाले बिहारीलाल की अनूठी एन्ट्री, हर तरफ होने लगी चर्चाएं

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Assembly Live updates: Nokha MLA Biharilal Bishnoi entry

जयपुर।

15 वीं विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन कुछ विधायक अलग अंदाज़ से विधानसभा परिसर पहुंचे। इन्हीं में से एक रहे बीकानेर के नोखा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने बिहारीलाल बिश्नोई। बिश्नोई अपने मुंह पर एक सन्देश लिखी पट्टी बांधकर पहुंचे। इस पट्टी में लिखा हुआ था, 'राजस्थानी मायड़ भासा री मान्यता बिना गूंगो राजस्थान।'

बिश्नोई का इस अलग अंदाज़ से पहुंचना विधानसभा परिसर में चर्चा का विषय बना रहा। गौरतलब है कि बिश्नोई प्रदेश की सबसे हॉटसीट मानी जा रही नोखा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी थे, और उन्होंने ही यहां से कांग्रेस के कद्दावर नेता और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को शिकस्त दी थी।

मायड़ भाषा में शपथ लेने का आग्रह
बिहारीलाल बिश्नोई ने विधायक पद की शपथ मायड़ भाषा में ही दिलवाये जाने का आग्रह किया। जानकारी के अनुसार उन्होंने इसकी अनुमति लेने के लिए बाकायदा राजस्थानी भाषा में विधानसभा को पत्र लिखा था।

ट्रेक्टर से पहुंचे एमएलए बलजीत यादव
15 वीं विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन मंगलवार को अलवर के बहरोड़ से विधायक बलजीत यादव ने भी अनूठे अंदाज़ में विधानसभा परिसर में एन्ट्री ली। यादव किसी कार से नहीं बल्कि ट्रेक्टर में बैठकर पहुंचे। उनका इस तरह से विधानसभा में प्रवेश लेना वहां मौजूद सभी के बीच चर्चा का केंद्र रहा। गौरतलब है कि बलजीत यादव पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।