14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Session: कांग्रेस बैकफुट पर आई, भाजपा की चलेगी मर्जी

राजस्थान में भाजपा की सरकार बन गई है। पार्टी ने 115 सीटों पर जीत दर्जकर बहुमत हासिल किया है और भजन लाल शर्मा नए सीएम बन गए हैं। अब 20 दिसंबर से दो दिन का विधानसभा सत्र भी शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 19, 2023

assembly_1.jpg

राजस्थान में भाजपा की सरकार बन गई है। पार्टी ने 115 सीटों पर जीत दर्जकर बहुमत हासिल किया है और भजन लाल शर्मा नए सीएम बन गए हैं। अब 20 दिसंबर से दो दिन का विधानसभा सत्र भी शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

20 को सुबह 11 बजे प्रोटेम स्पीकर के तौर पर कालीचरण सराफ कुर्सी संभालेंगे। इसके बाद सराफ प्रोटेम स्पीकर पैनल में शामिल दयाराम परमार, प्रताप सिंह सिंघवी और किरोड़ी लाल मीणा को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद अन्य विधायकों की शपथ होगी। सबकी निगाहें 21 दिसंबर पर टिकट गई हैं। इस दिन विधानसभा को नया अध्यक्ष मिलेगा। विधानसभाध्यक्ष् के निर्वाचन से पहले ही कांग्रेस बैकफुट पर है। कांग्रेस अपनी ओर से कोई उम्मीदवार नहीं उतरेगा यानी सर्व समिति से वासुदेव देवनानी का चयन होगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार दोपहर 12 बजे से पहले प्रस्तावकों के नाम विधानसभा सचिव को देने होंगे, जिसके तहत पार्टी की ओर से प्रस्तावक नाम देंगे। भाजपा ने वासुदेव देवनानी का नाम तय किया है और उनका विधानसभाध्यक्ष बनना तय है।

यूं होगा विधानसभा अध्यक्ष का चयन

विधानसभा अध्यक्ष बनने के लिए कार्यवाही के दौरान नाम का प्रस्ताव रखा जाता है। अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रस्तावक यह नाम रखते हैं। इस प्रस्ताव का अनुमोदन अन्य सदस्यों से करवाना जरूरी होता है। जिस विधायक का नाम प्रस्तावित है उसे भी लिखित सहमति देनी होती है, तभी उसका स्पीकर के रूप में निर्वाचन को वैध माना जाता है।

यह भी पढ़ें:-New Chief Secretary of Rajasthan: दिल्ली से आएगा राजस्थान का नया मुख्य सचिव, चौंकाने वाला होगा नाम