20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से होगा शुरू, पहले राज्यपाल का होगा अभिभाषण

Rajasthan Assembly Session Start Today : राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से शुरू होने जा रहा है।राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण से इसकी शुरुआत होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_assembly.jpg

Rajasthan Assembly Session

Rajasthan Assembly Session : राजस्थान में भजनलाल सरकार की गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद आज शुक्रवार यानि 19 जनवरी को राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। वैसे तो राजस्थान के 16वीं विधानसभा का पहला सत्र 20 दिसंबर को बुलाया गया था। राजस्थान के 16वीं विधानसभा का सत्र शुक्रवार सुबह 11 बजे फिर शुरू होगा। राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण से इसकी शुरुआत होगी। विधानसभा सत्र के 29-30 जनवरी तक चलने की संभावना है। अगले चरण में 8 फरवरी को अंतरिम बजट के रूप में लेखानुदान पेश हो सकता है।

सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आज सुबह 11 बजे सोलहवीं विधानसभा के सत्र में अभिभाषण देंगे। एक सरकारी बयान के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष प्रो वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत और विधानसभा के प्रमुख सचिव राज्यपाल मिश्र का विधानसभा परिसर में स्वागत करेंगे।

यह भी पढ़ें - भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, आरएएस मेंस परीक्षा की बढ़ेगी डेट

सदन की कार्यवाही शनिवार तक होगी स्थगित

राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के आधे घंटे बाद सत्र की औपचारिक शुरुआत होगी। इस दौरान जीएसटी अध्यादेश सहित अन्य दस्तावेज सदन में पेश होंगे। कार्यवाहक राज्यपाल नवरंगलाल टिबरेवाल तथा पूर्व विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर सहित पांच पूर्व विधायकों के निधन पर शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन की कार्यवाही शनिवार तक स्थगित हो जाएगी।

विधानसभा कार्य सलाहकार समिति की बैठक आज

शुक्रवार को विधानसभा कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी। जिसमें सदन की आने वाले दिनों की कार्यवाही पर विचार होगा।

यह भी पढ़ें - भजनलाल कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले, जानें