16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा में पीने-पिलाने पर नाेकझोंक… पानी से शुरू हुई बहस दारू तक पहुंची

Rajasthan Assembly राज्यपाल के अभिभाषण के चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के बीच बहस, पीने का पानी मांगने पर हुआ विवाद

less than 1 minute read
Google source verification
water

राजस्थान विधानसभा में पीने-पिलाने पर नाेकझोंक... पानी से शुरू हुई बहस दारू तक पहुंची

Rajasthan Assembly : राज्यपाल के अभिभाषण के चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के बीच नाेकझोंक हुई। श्रवण कुमार ने बोलते समय बीच में गोविन्द सिंह डोटासरा से पानी मांगा। इस पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने उन्हें टोकते हुए बोले की सदन में किसी भी तरह का सेवन नियम और परम्परा के खिलाफ है। आसन की अनुमति के बिना पानी भी नहीं पी सकते। इस पर श्रवण कुमार और पटेल के बीच पहले नोक-झोंक की स्थिति बनी। सभापति संदीप शर्मा ने टोका, लेकिन दोनों ही बोलते रहे।

पटेल ने कहा कि आप अध्यक्ष की अनुमति से ही पानी पी सकते हो तो श्रवण कुमार बोले- तो मरूंगा क्या। इस पर पटेल ने कहा- हमें नहीं पता क्या होना है आपका, वो तो आप जानो। यहां मुख्यमंत्री बजट पेश करता है तो चार बार पानी पीते हैं। आपकी मंत्री भी आठ तारीख को पीएगी।

श्रवण कुमार ने कहा कि- पानी पी रहा हूं, दारू पी रहा हूं क्या?


पटेल ने कहा- आपका टाइम हो गया है तो आप पीओगे ही।


आप मंत्री बन गए, राजस्थान आपकी प्रतिक्षा कर रहा है कि मेरा मंत्री क्या बोलेगा।


हमें आपका सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। अगर चाहिए तो ले लो, नहीं तो छोड़ दो। इस पर इस पर दोनों में बहस होती रही।

यहां देखें वीडियो


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग