6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा में आज बनेगा इतिहास, पहली बार बुलाई गई है सर्वदलीय बैठक

Rajasthan All Party Meeting Today : राजस्थान विधानसभा में आज इतिहास बनेगा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एक नया प्रयोग शुरू करने जा रहे हैं। लोकसभा की तरह राजस्थान विधानसभा में पहली बार सर्वदलीय बैठक होगी। वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में यह बैठक दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। सभी दलों के प्रमुख विधायक इस बैठक में आमंत्रित किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
vasudev_devnani_1.jpg

Vasudev Devnani

राजस्थान विधानसभा में आज इतिहास बनेगा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एक नया प्रयोग शुरू करने जा रहे हैं। राजस्थान विधानसभा के इतिहास में गुरुवार को एक नया प्रयोग होने जा रहा है। लोकसभा की तरह विधानसभा में भी इस बार सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी दलों के एक-एक विधायक को बुलाया गया है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली एवं आरएलपी, आरएलडी, बीएपी, बसपा से एक-एक विधायकों को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।

यह बैठक दोपहर करीब दो बजे विधानसभा में होगी। सर्वदलीय बैठक में सदन को सुचारू रूप से चलाने को लेकर चर्चा होगी। आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल ने एक बयान जारी कर कहा है कि वे इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।

आरपीएससी के पुनर्गठन की मांग

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि भाजपा की सरकार बनेगी तो आरपीएससी भंग करेंगे। लेकिन सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी की सरकार इस बात को लेकर खामोश गई है।

यह भी पढ़ें - Good News : रींगस से खाटूश्यामजी तक चलेगी ट्रेन, फुलेरा से नारनौल तक होगा दोहरीकरण

वो आज भी आरपीएससी का सदस्य है

दुर्भाग्य इस बात का है कि जिस बाबूलाल कटारा को पेपर लीक के मामले मे गिरफ्तार करके जेल मे डाला वो आज भी आरपीएससी का सदस्य है और वेबसाइट पर भी उसका सदस्य होना दर्शाया जा जा रहा है। बेनीवाल ने सरकार से सवाल किया कि आरपीएससी को भंग कब करोगे।

यह भी पढ़ें - जयपुर में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई, 24 घंटे का शटडाउन, बीसलपुर में फटा स्कोर वाल्व