
राजस्थान में 'डबल इंजन' की सरकार बनने के बाद से प्रशासनिक और पुलिस बेड़े में आमूलचूल परिवर्तन का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ दिनों में कई तबादला सूचियां जारी हो चुकीं हैं। यही क्रम अब भी जारी है। मंगलवार आधी रात के बाद सरकार ने फिर कुछ तबादला सूचियां जारी कीं। इनमें आईएएस, आईपीएस और आरएएस के अलावा आरपीएस अधिकारियों को भी बड़े पैमाने पर इधर-उधर किया गया है।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी ताज़ा तबादला सूची में भारतीय प्रशासनिक स्तर (आईएएस) के तीन, भारतीय पुलिस सेवा स्तर (आपीएस) के तीन और राजस्थान प्रशासनिक सेवा स्तर (आरएएस) के 165 अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। इसी तरह से राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के 236 अफसरों के तबादलों को मंज़ूरी दी गई है।
देखें पूरी तबादला सूची :
आईपीएस
जय यादव - पुलिस अधीक्षक चूरू
मोनिका सेन - पुलिस उपायुक्त, जयपुर
राजेंद्र कुमार मीणा - पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन
---
आईएएस
मुहम्मद जुनैद पीपी - संयुक्त सचिव वित्त विभाग, जयपुर
राहुल जैन - आयुक्त उदयपुर विकास प्रा धिकरण
सुश्री धिगदे स्नेहल नाना - सचिव नगर विकास न्यास, अलवर
सरकार के तमाम महकमों में ताबड़तोड़ हो रहे तबादलों में आगामी लोकसभा चुनाव का भी इफेक्ट दिख रहा है। दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग किसी भी समय चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के चलते तबादलों पर एक तरह से बैन लग जाएगा। आयोग से मंज़ूरी के बाद ही तबादले हो सकेंगे।
Published on:
28 Feb 2024 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
