Rajasthan Communal Tension : जोधपुर, करौली, भीलवाड़ा के बाद अब भरतपुर में तनाव, कलेक्टर ने tweet करके बताया नहीं चलीं लाठीं और तलवारें
जयपुरPublished: May 11, 2022 09:35:31 am
राजस्थान पिछले कुछ दिनों से किसी ने किसी कारण से खबरों में बना ही हुआ है। सियासी बयानबाजी हो या फिर सांप्रदायिक तनाव। भीलवाड़ा में जहाँ एक व्यक्ति की मौत के बाद 12 तारीख तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है वहीं अब भरतपुर से भी तनाव बढ़ाने वाली खबर आई है।


साम्प्रदायिक तनाव: प्रतीकात्मक तस्वीर
राजस्थान में इन दिनों किसी न किसी कारण से सरगर्मी बनी ही हुई है। राजस्थान में मौसम की गर्मी के साथ सियासती बयानबाजी और सांप्रदायिक तनाव की खबरें भी लगतार प्रदेश में हलचल बढ़ाने का काम कर रही हैं। जोधपुर, करौली, भीलवाड़ा के बाद अब राजस्थान के भरतपुर में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ के बाद एक इलाके में धारा 144 लगा दी गयी है। पुलिस प्रशासन ड्रोन से निकरानी कर रहा है। खासतौर पर छतों पर कांच की बोतल और पत्थर मिलने पर पुलिस ने सख्त कारवाई की बात कही है। प्रशासन ने भ्रामक खबरें नहीं फैलने देने को लेकर भी कमर कस ली है और खुद डीएम की ओर से भ्रामक खबरें फैलाने वाले चैनलों की खबरों पर खंडन सोशल मीडिया की तरफ से प्रसारित किए जा रहे हैं।
साथ ही प्रशासन बेहद सतर्क भी हो गया है और सावधानी बरत रहा है। इलाके में तनाव के बाद अब बिना अनुमति के सार्वजिनक रास्तों और जगहों पर डीजे, नहीं बज सकेगा वही किसी तरह के आयोजन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।