प्रकाशित समाचार - राजस्थान: भरतपुर में भिड़े दो समुदाय, चली तलवारें-लाठियां, 8 साल पुरानी रंजिश के चलते हुए झगड़ा ।
— District Collector & Magistrate, Bharatpur (@DmBharatpur) May 10, 2022
प्रकाशित खबर सही नहीं है ...#factcheck @RajCMO @Diprfactcheck pic.twitter.com/b4c2JjvYDc
धारा 144 लागूभरतपुर में आपसी रंजिश के चलते दो गुटों में हुए झगड़े के कारण आपसी पथराव के बाद पुलिस व प्रशासन की सक्रियता एवं तुरंत एक्शन से स्थिति नियंत्रण में व हालात सामान्य हैं ।घटना स्थल पर पुलिस का पूरा पहरा ।सभी पक्षों से अपील करता हूँ क़ि शांति व आपसी सद्भाव बनायें रखें ।@ashokgehlot51— Dr. Subhash Garg (@drsubhashg) May 10, 2022
जिसके बाद आरोपों से बरी पक्ष ने पार्टी की , जिसमें मीट और शराब परोसी जा रही थी। आरोप है कि जश्न में बरी होने वाले पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बोतले फेंकी। विरोध में दूसरे पक्ष ने भी पत्थराव किया। सूचना पर पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया और पूरे इलाके को सील कर दिया गया। हालात का कोई फायदा ना उठाये और माहौल और ना खराब हो इसके लिए पूरे इलाके में बैरिकेड्स लगाकर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।