28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan में बड़ा सड़क हादसा, जिस जगह 17 साल पहले एक साथ 90 लोग मरे थे, वहीं 62 सवारियों से भरी बस के ब्रेक फेल हुए…

Big Road accident : हादसा पाली और राजसमंद जिले की सीमा के नजदीक पाली जिले के देसूरी थाना इलाके में होना सामने आया है।

2 min read
Google source verification
pali_accident_photo_2023-09-05_10-25-27.jpg

pic

Big Road accident : राजस्थान के पाली जिले में देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एमपी राज्य के रहने वाले दर्जनों लोगों से भरी हुई बस के ब्रेक फेल हो गए। बस में 62 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इन लोगों में से अब तक करीब तीस लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें से दस की हालत बेहद गंभीर है। हादसा देर रात उस समय हुआ जब सवारियों से भरी इस बस के ब्रेक फेल हो गए थे। चालक ने बस को काबू करने के लिए आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्रोले को टक्कर मारी। दोनो वाहन पलट गए। बस में सवार लोग जैसलमेर स्थित रामदेवरा धाम में बाबा रामदेव के दर्शन के लिए जा रहे थे। इस घटना के बाद से पाली और राजसमंद जिले की पुलिस घायलों की तिमारदारी में लगी हुई है। हादसा पाली और राजसमंद जिले की सीमा के नजदीक पाली जिले के देसूरी थाना इलाके में होना सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। अचानक तेज धमाके सी आवाज आई और चीख पुकार मच गई। बस में सवार लोगों ने पुलिस को बताया कि कुछ देर पहले वे लोग बस की सीटों पर आराम कर रहे थे और एक ही पल में बस के नीचे दबे हुए थे। पुलिस ने बताया कि बस के शीशे चुभने और बस के नीचे दबने के कारण अधिकतर लोग चोटिल हुए हैं। इस घटना के बाद पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की गई। सभी को पाली और राजसमंद जिले में भर्ती कराया गया है। इनमें से दस की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भयंकर हादसा: कंट्रेनर-ट्रैक्टर के बीच में चकनाचूर हो गया स्कूटर, डॉक्टर का परिवार एक ही पल में खत्म, 4 की मौत

देसूरी नाल थाना इलाके में जिस जगह पर यह हादसा हुआ उस जगह के नजदीक साल 2007 में बड़ा सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में जातरुओं से भरा हुआ पूरा का पूरा ट्रक बरसाती नाले में पलट गया था। हादसे में करीब 90 लोगों की एक साथ मौत हो गई थी।