14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan BJP कब करेगी कार्यकारिणी घोषित…? जिला अध्यक्ष बने होने जा रहे 4 महीने

राजस्थान भाजपा में प्रदेश की टीम का मामला हो या फिर जिले की टीमों का मामला। संगठन का काम धीमी गति से ही चल रहा है। इससे कार्यकर्ता भी परेशान हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan BJP

राजस्थान भाजपा। फोटो: पत्रिका

Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा के संगठन चुनावों में पहले तो बहुत देरी हुई और जब चुनाव हो चुके है तो अब अध्यक्ष अपनी टीमें घोषित नहीं कर पा रहे। प्रदेश की टीम का मामला हो या फिर जिले की टीमों का मामला। संगठन का काम धीमी गति से ही चल रहा है। इससे कार्यकर्ता भी परेशान हैं।

भाजपा ने जिला अध्यक्षों के चुनाव करवाने के बाद 22 फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करवाया था। विधिवत रूप से मदन राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। जून माह आ चुका है और राठौड़ को अध्यक्ष चुने हुए कुछ ही दिनों में चार माह हो जाएंगे, लेकिन वे अभी तक अपनी टीम घोषित नहीं कर पाए है। राठौड़ अपनी टीम ही नहीं, मोचों-प्रकोष्ठों की भी घोषणा नहीं कर सके हैं। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव से पहले पार्टी ने 44 जिला संगठनों में से 40 जिला संगठनों में अध्यक्ष भी निर्वाचित कर दिए थे। वहां भी कार्यकारिणी घोषित नहीं हो सकी है।

मंडलों में ही उलझे हुए हैं जिला अध्यक्ष

पार्टी में अभी मंडलों की कार्यकारिणी ही घोषित नहीं हो सकी है। जिला अध्यक्ष मंडलों की टीमों के गठन में ही उलझे हुए हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि अभी तो यह पूरा माह इसी में निकल जाएगा। संभवतः जून अंत में जाकर जिला कार्यकारिणी पर कोई हलचल शुरू होगी।

चर्चा सबसे, निर्णय नहींः प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने अपनी टीम बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और प्रमुख पदाधिकारियों से कई बार चर्चा तो कर ली और नाम भी ले लिए, लेकिन टीम घोषित नहीं कर पाए। चर्चा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया से पहले राठौड़ अपनी टीम घोषित कर दें, इस पर संदेह है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में नई ग्राम पंचायतों को बड़ा झटका! भजनलाल सरकार अभी जारी नहीं करेगी अधिसूचना; जानें क्यों?


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग