जयपुर। राजस्थान में भाजपा अब 2023 में सत्ता के लिए परिचय-संवाद बैठक और ‘‘100 की-वोटर एट वन बूथ‘‘ जैसे कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। इसके लिए पार्टी की ओर से सभी विभागों, मोर्चो को टारगेट दिया जाएगा और इसकी आलाकमान तक इसकी सारी रिपोर्ट भेजी जाएगी। भाजपा ने समाज और सभी वर्गों को जोड़ने के लिए मोर्चे और देश के प्रत्येक कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए प्रकोष्ठो का निर्माण किया था। इनमें 12 प्रकोष्ठ केंद्र और 7 प्रकोष्ठ प्रदेश नेतृत्व ने बनाए थे।
यह भी पढ़ें : अधिकारी नहीं सुनते तो ये करें काम, विधायक रामलाल शर्मा ने मंत्री— विधायकों को दी नसीहत
जिलों तक होगा कार्यक्रम— पार्टी की ओर से इन कार्यक्रमों को पहले जिलों में किया जाएगा। इसके साथ साथ मंडलों में भी ये कार्यक्रम किए जाएंगे ताकि पार्टी का हर कार्यकर्ता इससे जुड़ सके और फिर इन कार्यक्रमों को संभाग स्तर पर ले जाया जाएगा। इसके बाद प्रदेश स्तर पर भी इनकी शुरूआत होगी। इनमें स्थानीय विधायक या विधायक उम्मीदवार के साथ साथ संगठन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता इन्हें सम्बोधित करेंगे।