20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा की आक्रोश यात्रा,आज सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में रवाना होंगे रथ

जयपुर देहात के लिए भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया आमेर से करेंगे रथों की रवानगी

2 min read
Google source verification
bjp_000.jpg

जयपुर। राज्य की गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने के विरोध में प्रदेश भाजपा की ओर से निकाली जा रही आक्रोश यात्रा के लिए तैयार किए गए रथ आज सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में रवाना होंगे। शनिवार को जहां रथ अलग-अलग जिलों में पहुंचे थे तो वहीं आज स्थानीय नेता, विधायकों, सांसद अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना करेंगे, जहां रथों के साथ भाजपा कार्यकर्ता और नेता भी साथ चलेंगे और गहलोत सरकार के नाकामियों को आमजन तक पहुंचेंगे।

इधर जयपुर देहात के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया आज आमेर के शिलामाता मंदिर से आक्रोश यात्रा के लिए रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर भाजपा देहात के तमाम नेता और पार्टी के वर्कर भी मौजूद रहेंगे। जयपुर देहात में यह रथ आमेर, चाकसू, चौमूं, शाहपुरा, विराटनगर, कोटपूतली, बस्सी विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और गहलोत सरकार की नाकामियों और कुशासन को लेकर आमजन से संवाद करेंगे।

जयपुर में 51 रथो को नड्डा ने किया था रवाना
इससे पहले 30 नवंबर को राजधानी जयपुर में आदर्श नगर के दशहरा मैदान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग जिलों के लिए रवाना किया था।

आक्रोश यात्रा के जरिए 7500 किलोमीटर का सफर
वहीं 14 से 20 दिसंबर तक हर विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा के दौरान जनसभाएं भी होंगी जिसमें प्रत्येक जनसभा में 5000 की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। पार्टी नेताओं का मानना है कि आक्रोश रैली के जरिए प्रदेश के तीन करोड़ लोगों तक बीजेपी की पहुंच हो जाएगी। जन आक्रोश यात्रा के जरिए भाजपा 200 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करके 7500 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

20 हज़ार चौपाल और नुक्कड़ सभाएं
जन आक्रोश यात्रा के दौरान प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में 20 हज़ार नुक्कड़ सभाएं और 20 हज़ार चौपाल के जरिए भाजपा गहलोत सरकार के 4 साल की कथित नाकामियों, किसान कर्ज वादाखिलाफी, बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर जनता से चर्चा करेगी।जन आक्रोश रैली के लिए तैयार किए गए रथों में शिकायत पेटी भी लगाई गई है, जिसमें आम जनता से मिलने वाली लिखित शिकायतों और सुझावों को इकट्ठा किया जाएगा फिर इन समस्याओं के समाधान के लिए बीजेपी अपने घोषणा पत्र में वादे करेगी।

वीडियो देखेंः- Jan Aakrosh Yatra: Gehlot सरकार के खिलाफ अभियान | BJP | Rajasthan News