
जयपुर। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अब कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक माने जाने वाले वर्गों को साधने की कवायद में जुटी हुई है। पूर्व में जहां आदिवासी अंचल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के जरिए आदिवासी मतदाताओं को साधने का प्रयास किया गया था तो वहीं अब पाकिस्तान से सटे राजस्थान के सीमावर्ती जिलों गांवों में निवास करने वाले ग्रामीणों को भी भाजपा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर साधने की कवायद में जुटी हुई है।
सीमावर्ती जिले बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले के ग्रामीण परिवेश के लोगों के बीच जाकर भाजपा कार्यकर्ता उनसे संवाद करेंगे। आज से 23 जनवरी तक भाजपा कार्यकर्ता इन जिलों के गांवों में निवास करेंगे और वहां के हालात जानेंगे। इस अभियान को वाइब्रेंट बॉर्डर विलेज यानी जीवन सीमांत ग्राम का नाम दिया गया है।
बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा को देशभर में बॉर्डर वाले इलाकों में जाकर 3 दिन गुजारने के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में राजस्थान के बॉर्डर वाले गावों में जाने का टास्क भारतीय जनता युवा मोर्चा को दिया गया है।
सतीश पूनिया बीकानेर के खाजूवाला में करेंगे अभियान का आगाज
वहीं प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया आज दोपहर 3 बजे बीकानेर से खाजूवाला में इस अभियान का आगाज करेंगे। सतीश पूनिया के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा भी मौजूद रहेंगे। अभियान के तहत 3:30 बजे सतीश पूनिया खाजूवाला में सीमा जन कल्याण समिति के साथ बैठक करेंगे। शाम 5 बजे खाजूवाला के कोडेवाला पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों के साथ सीमा क्षेत्र का अवलोकन करेंगे। शाम 6:30 बजे कालूवाला में सीमा क्षेत्र में चौपाल करेंगे और रात्रि विश्राम भी यहीं करेंगे।
बॉर्डर के गांवों के ग्रामीणों का जीवन यापन नजदीक से देखेंगे
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि बॉर्डर के गांवों के ग्रामीणों का जीवन यापन नजदीक से देखा जाए कि वो किन कठिनाइयों में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। साथ ही केंद्र सरकार की ओर से बॉर्डर वाले इलाकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ वहां रह रहे ग्रामीणों को मिल पा रहा या नहीं इसका भी फीडबैक लिया जाएगा।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुरू हुई कवायद
सूत्रों की माने तो पार्टी हाईकमान की ओर से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर इलाकों में रहने वाले मतदाताओं को साधने के तौर पर इस कार्यक्रम का आगाज किया जा रहा है, पार्टी का मानना इस कार्यक्रम के जरिए बॉर्डर पर रहने वाले लोगों की सुध ले कर उन्हें अपने पाले में किया जा सकता है।
वीडियो देखेंः- In Jaisalmer Monitoring in the border area
Published on:
21 Jan 2023 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
