
राजस्थान बोर्ड की अच्छी पहल : बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को मिलेंगे क्वेशन बैंक
Question Banks For 10th, 12th Students : जयपुर। राजस्थान के विद्यालयों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद से क्वेश्चन बैंक प्रिंट कराकर सभी जिलों में विद्यालयों तक पहुंचाए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए कि जिलों में इन क्वेश्चन बैंक के पहुंचते ही स्टूडेंट्स तक इनका समय पर वितरण सुनिश्चित करें। जैन ने कहा कि इसके साथ ही स्टूडेंट्स की तैयारी में अतिरिक्त मदद के लिए मिशन ज्ञान के साथ समन्वय से रिवीजन क्लासेज भी शुरू की जा रही हैं, इनके लिंक्स भी स्कूलों और स्टूडेंट्स तक पहुंचाएं।
उन्होंने कई जिलों में स्कूलों और अध्यापकों के स्तर पर ऐसे क्वेश्चन बैंक तैयार कर विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के प्रयासों की सराहना करते हुए अन्य को भी इससे प्रेरणा लेने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे टेक्नोलॉजी के प्रति समर्पित रहते हुए शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल अटेंडेंस सिस्टम, स्कूल विजिट मॉड्यूल, एनीमिया प्रोग्राम और अन्य कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट की एंट्री समय पर सुनिश्चित करे।
इसके लिए सभी कार्यालयों में कार्यरत शाला दर्पण प्रभारियों को पाबंद किया जाए। अधिकारी इसकी सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिलों में राजपत्रित अधिकारी अपने नियंत्रण अधिकारी की अनुमति के बगैर मुख्यालय नहीं छोड़े इसकी पुख्ता मॉनिटरिंग हो। वहीं कार्मिकों की डीपीसी, अनुकम्पा नियुक्ति एवं पेंशन प्रकरणों का भी समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए।
Published on:
19 Jan 2024 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
