27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान बजट: सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, 1 लाख 80 हजार होंगी नई सरकारी भर्तियां

वित्तमंत्री ने करीब 1 लाख 80 हजार भर्तियां निकालकर राजस्थान में रोजगार को लेकर युवाओं में बढ़ रही नाराजगी को खत्म करने का प्रयास किया है।

2 min read
Google source verification
jobs

Government jobs

जयपुर। राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी। राज्य सरकार ने सोमवार को बजट भाषण में वित्तमंत्री ने करीब 1 लाख 80 हजार भर्तियां निकालकर राजस्थान में रोजगार ? को लेकर युवाओं में बढ़ रही नाराजगी को खत्म करने का प्रयास किया है।

अब देखने यह है कि बजट की इस चुनावी घोषणा का आने वाले चुनावों में बीजेपी को कितना फायदा मिल पाता है। चूंकि राजस्थान सरकार को लेकर पिछले चार सालों में किसी भी वर्ग में कोई सकारात्मक प्रभाव नहीं बन पाया है।

पहले ही कहा जा रहा था कि इस बार का बजट भाषण चुनावी होगा। जिस प्रकार से 1 लाख 80 हजार सरकारी भर्तियां निकाली गई, उससे यहीं बात प्रतीत होती है कि यह बजट चुनावी बजट है।

वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि 54 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापक, 9 हजार द्वितीय श्रेणी अध्यापक, 5 हजार व्याख्याता, 4 हजार 500 शरीरिक प्रतिशिक्षण अनुदेशक ग्रेड—3, एक हजार 500 संस्कृति शिक्षा अध्यापक, 1 हजार 200 प्रयोगशाला सहायक ग्रेड—3 एवं 700 पुस्तकालय अध्यक्ष सहित 77 हजार 100 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है।

उन्होंने भाषण में कहा कि सरकारी भर्तियों में आने वाली रूकावटों को दूर के साथ समय पर भर्तियां पूरी करेंगे। वित्तमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में 77 हजार 100, गृह विभाग में 5 हजार 718, प्रशासनिक सुधार विभाग में 11 हजार 930 एवं स्वास्थ्य विभाग में 6 हजार 571 पदों के सहित कुल 1 लाख 8 हजार पदों पर इस साल दिसंबर के पहले भर्तियां की जाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी साल में 75 हजार पदों के लिए नई विज्ञप्तियां जारी की जाएंगी।

पटवारी के दाे हजार पदाें पर हाेगी भर्ती
इसके अलावा आरपीएएसी आैर यूपीएससी में इंटरव्यू देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थी राेडवेज में फ्री यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में भी हजाराें पदाें पर भर्ती की घाेषणा की गर्इ है। इसके अलावा पटवारी के दाे हजार पदाें पर हाेगी भर्ती।

1 हजार 161 कांस्टेबल भर्ती की जाएंगी
वित्तमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि बांसवाड़ा में नई मेवाड़ भील कोर बटालियन स्थापित की थी। इसके लिए 1 हजार 161 कांस्टेबल्स की भर्ती होगी। इस बटालियन की स्थापना पर 110 करोड़ 73 लाख का खर्च होगा।

भर्तियों का यह है सरकार का दावा
भाजपा सरकार ने वर्ष 2013 में चुनाव घोषणा पत्र बनाया था। इसमें प्रदेश में 15 लाख लोगों को नौकरियां देने बात शामिल की गई थी। राज्य सरकार की मानें तो इसमें वर्ष 2013 से 2017 तक आरपीएससी के माध्यम से करीब 2.50 लाख भर्तियां हो चुकी हैं। इसके अलावा निजी और अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार सृजन हुआ है। लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योग, उद्यमिता और कौशल विकास और अन्य विभागों के जरिए भी भर्तियां हुई हैं।