
Rajasthan Budget 2022: वसुंधरा की ओर देखकर गहलोत बोले: आपसे ही सीखा यह शायराना अंदाज
जयपुर। राजस्थान की 15वीं विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पेश किया। यह उनके इस कार्यकाल का चौथा बजट है। बजट में मुख्यमंत्री ने लोकलुभावन घोषणाएं कर सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। वहीं इस बार पहली बार विधानसभा में कृषि बजट भी अलग से पेश किया गया।
राज्य बजट में मुख्यमंत्री ने कई ऐतिहासिक घोषणाएं की है। जिनमें शहरी क्षेत्रों में रोजगार, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए, बिजली उपभोक्ताओं को अनुदान और सड़क के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रुपए खर्च करना जैसी बम्पर योजनाएं शामिल हैं।
ना पूछो मेरी मंजिल कहां है?
ना पूछो मेरी मंजिल कहां है? सीएम ने कहा, वसुंधरा जी आपसे प्रेरणा लेकर बोलना सीखा है... फिर कहा...मत पूछो कि मेरी मंजिल कहा है,अभी तो मैंने सफ़र का इरादा किया है...ना हारूंगा होसला जिन्दगीभर,यह मैंने किसी से नहीं अपने आप से वादा किया है...। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बजट पेश करते समय कई बार शेरो—शायरी भी बोलती हैं।
पहले भी करते रहे हैं हंसी-ठिठोली
गौरतलब है कि राजनीति में घुर विरोधी माने जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच पहले भी हंसी ठिठोली होती रही है। इसी विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण के बाद राजे और गहलोत में हंसी—मजाक हुआ था। जिसमें दोनों नेता अपने हाथों की रेखाएं एक—दूसरे से लम्बी होने का दावा कर रहे थे। इसके अलावा भी समय—समय पर दोनों राजनेता एक—दूसरे की चुटकी लेते रहे हैं।
Published on:
23 Feb 2022 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
