20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अलग बजट से राजस्थान के किसानों को पहुंचेगा लाभ’

Rajasthan Budget 2022 Date: राजस्थान की गहलोत सरकार 23 फरवरी को बजट पेश करेगी। आम बजट के साथ इस बार कृषि बजट Agriculture Budget अलग से पेश किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan farmers

Rajasthan farmers

जयपुर। Rajasthan Budget 2022 Date: राजस्थान की गहलोत सरकार 23 फरवरी को बजट पेश करेगी। आम बजट के साथ इस बार कृषि बजट Rajasthan Agriculture Budget अलग से पेश किया जाएगा। बुधवार को विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति की बैठक में बजट सत्र का कामकाज तय हुआ।

अलग बजट पेश करने से किसानों को लाभ पहुंचेगा
राजस्थान में नवनियुक्त किसान आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला ने कहा है कि राज्य में इस बजट सत्र में किसानों के लिए अलग से बजट पेश करने से किसानों को इसका लाभ पहुंचेगा वहीं उनकी समस्याओं को दूर करने का अवसर भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की
खंडेला ने राज्य में किसान आयोग का उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया और कहा कि यह मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि राज्य में इस बार किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : मंडियों में नई सरसों की आवक शुरू, बिक रही 7500 रुपए प्रति क्विंटल तक, किसान खुश

उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे
उन्होंने कहा कि इससे किसानों, पशु पालकों, मत्स्य पालकों आदि को लाभ पहुंचेगा । उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या जानने एवं उनका समाधान करने का अवसर भी मिलेगा, जिससे किसान लाभान्वित होने पर उनका विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि वह किसान का बेटा है और उन्हें किसानों से संबंधित जो यह जिम्मेदारी दी गई है उसे वह पूरी लगन एवं जिम्मेदारी के साथ निभाने तथा इस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।