
Rajasthan Budget 2023-24 : बहुमंजिला इमारतों में नल कनेक्शन का इंतजार, दूषित पानी से नहीं मिली राहत
rajasthan budget 2023 : पानी को लेकर बजट 2022-23 की घोषणा धरातल पर नहीं उतरी है। प्रदेश के सभी जिलों में बहुमंजिला इमारतों में रह रहे लाखों लोगों को जल कनेक्शन के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। मामला अनुमोदन पर अटका पड़ा है। वहीं राजधानी जयपुर को दूषित पानी से निजात अभी नहीं मिल पा रही है। सरकार की करीब पौने 300 करोड़ की योजना धरातल पर नहीं उतरी है।
Rajasthan Budget 2023-24 सरकार ने बहुमंजिला इमारतों में पानी पहुंचाने के लिए नीति बनाकर नल कनेक्शन देने की घोषणा की। हालांकि सरकार ने नीति का प्रारूप तैयार कर लिया गया है, लेकिन अभी तक नीति लागू नहीं हो पाई है। जलदाय विभाग के अफसरों की मानें तो राज्य में बहुमंजिला इमारतों में जल कनेक्शन की नीति बनाने के लिए मुख्य अभियंता (शहरी) की अध्यक्षता में गठित छह सदस्यीय कमेटी ने नीति तैयार कर ली है।
अंतिम रूप से तैयार नीति के मसौदे को स्वीकृति के लिए वित्त विभाग भेजा गया है। इस नीति के प्रारूप के अनुसार बहुमंजिला इमारतों में जल कनेक्शन का शुल्क 25 रुपए प्रति वर्गफुट के हिसाब से तय किया गया है। शुल्क की गणना इमारत में फ्लैट के कारपेट एरिया के हिसाब से होगी। नीति में जल कनेक्शन लेने के लिए शुल्क में कुछ रियायत हो इसके लिए इमारतों में रूफटॉप वर्षा जल संचयन प्रणाली, अपशिष्ठ जल पुनर्चक्रण एवं पुन उपयोग प्रणाली व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसी विधियां विकसित करने पर बिल्डर जल कनेक्शन शुल्क में 5 से 20 प्रतिशत तक भी छूट भी ले सकेंगे।
परकोटे में नहीं शुरू हो पाया पेयजल लाइन बदलने का काम
rajasthan budget 2023 news : जयपुर के परकोटा क्षेत्र की 9 चौकड़ियों में जर्जर पेयजल लाइन बदलने का काम अभी शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि जलदाय विभाग ने पुरानी लाइनों को बादलकर नई पेयजल लाइन डालने के लिए तकनीकी स्वीकृति जारी कर दी है। अब इसी माह टेंडर लगाकर जल्द वर्कआॅर्डर जारी करने का दावा किया जा रहा है। परकोटे में पुरानी पेयजल लाइनें बदले तो दूषित पानी की समस्या से लोगों केा निजात मिल सके।
Published on:
08 Feb 2023 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
