
File Photo
Rajasthan Budget 2023-24 : जयपुर। राजस्थान विधानसभा में 10 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। यह बजट युवा व खिलाड़ियों के नाम होगा। यह गहलोत सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट है। इससे पहले खिलाड़ियों की ओर से भी अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख दिया गया है। खिलाड़ियों की ओर से खेल कोटे के अंतर्गत दो प्रतिशत आरक्षण में भारत सरकार से मान्यता प्राप्त खेलों को शामिल करने की मांग तेज हो गई है। इस मामले में राज्य खेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओपी माचरा, सरंक्षक इंद्र प्रकाश टिक्कीवाल ने बताया कि साल 2019 में राज्य सरकार की ओर से आउट आफ टर्न पॉलिसी जारी की गई।
पॉलिसी में बदलाव की वजह से कई खेलों के कोटे में दो प्रतिशत आरक्षण बंद हो गया। जिसकी वजह से हजारों खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कई बार मुख्यमंत्री व खेल मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। संघर्ष समिति ने बताया कि सीएम गहलोत का कहना है कि यह बजट युवा व खिलाड़ियों के नाम होगा। ऐसे में खिलाड़ियों की इस मांग को पूरा किया जाना चाहिए। अगर बजट में खिलाड़ियों की मांग को पूरा नहीं किया गया तो हर जिले में खिलाड़ी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Updated on:
08 Feb 2023 05:36 pm
Published on:
08 Feb 2023 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
