24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget 2023 की TOP 10 घोषणाएं, क्या इनका कोई तोड़ निकाल पाएगी बीजेपी?

Rajasthan Budget 2023 Top 10 Budget announcement in Hindi : मौजूदा Ashok Gehlot सरकार के इस अंतिम वर्ष में प्रदेश की जनता को कौन सी 10 बड़ी सौगातें मिलीं, यहां जानें।

3 min read
Google source verification
Rajasthan Budget 2023 Top 10 Budget announcement in Hindi :

जयपुर।

राजस्थान का 'चुनावी' बजट आखिर आ ही गया। सीएम अशोक गहलोत ने बतौर वित्त मंत्री प्रदेश का बजट पेश किया। इस दौरान जैसा अंदाज़ा था वही हुआ। मुख्यमंत्री ने अपने बजट स्पीच में कई लोकलुभावन घोषणाएं कीं। मौजूदा सरकार के इस अंतिम वर्ष में प्रदेश की जनता को कौन सी 10 बड़ी सौगातें मिलीं, यहां जानें।

पहली बड़ी घोषणा:- बिजली-सिलेंडर दामों में बड़ी राहत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी वर्ष से मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना प्रारंभ करते हुए 100 यूनिट प्रति माह बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली देने की घोषणा की। अब तक शुरूआती 50 यूनिट फ्री दी जा रही है। वहीं, 76 लाख परिवारों को आगामी वर्ष से गैस सिलेंडर 500 ₹ में मिलेंगे।

सीएम गहलोत का कहना है कि भाजपा चाहती है कि गरीबों का सिलेंडर 1 हज़ार रुपए से बढ़कर 2 हज़ार रुपए हो जाए। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार ने आज बजट में उज्ज्वला गैस सिलेंडर 500 रु का कर दिया है। भाजपा निराधार व व्यर्थ की बातें कर रही है क्योंकि इनको ये पसंद नहीं है कि गरीब आदमी पर महंगाई की मार कम हो। भाजपा = महंगाई, कांग्रेस = बचत।

दूसरी बड़ी घोषणा:- सरकारी नौकरी का ऐलान
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को वयस्क होने पर सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।

तीसरी बड़ी घोषणा:- बीमा राशि 25 लाख करने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी सौगात देते हुए 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' में प्रति परिवार बीमा राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की घोषणा की। साथ ही दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा की। प्रदेश के सभी EWS परिवारों को 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' का लाभ नि:शुल्क मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज में लाखों रुपए लग जाते हैं लेकिन जान बच जाती है। भाजपा चाहती है कि सिर्फ अमीर आदमी अपना इलाज करा सके। हमनें आज राजस्थान में सभी को 25 लाख रु का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा देने का ऐलान किया है। यह भी भाजपा को बुरा लग रहा है।

चौथी बड़ी घोषणा:- महिलाओं को रोडवेज में छूट
मुख्यमंत्री ने राज्य की महिलाओं के नाम पर भी कई सौगातें दी हैं। इनमें सबसे प्रमुख घोषणा रोडवेज बसों में महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत की छूट रही।

पांचवीं बड़ी घोषणा:- युवाओं के लिए सभी भर्ती परीक्षाएं फ्री
मुख्यमंत्री ने युवाओं के सन्दर्भ में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली के माध्यम से एकबारीय निर्धारित रजिस्ट्रेशन फीस देने के बाद अप्लाई करने पर राज्य द्वारा आयोजित सभी भर्ती परीक्षाओं में आवेदन निशुल्क करने की घोषणा की गई है।

छठी बड़ी घोषणा:- अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना होगी शुरू
मुख्यमंत्री ने 1 करोड़ NFSA परिवारों के लिए प्रतिमाह मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत उपलब्ध करवाए जाने वाले पैकेट में 1-1 किलो दाल, चीनी, नमक, 1 लीटर खाद्य तेल और मसाले उपलब्ध कराए जाएंगे। इसपर सरकार 3 हज़ार करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी ।

सातवीं बड़ी घोषणा:- गांव में खुलेंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल
मुख्यमंत्री ने आगामी वर्ष में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1 हज़ार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल और खोले जाने की घोषणा की। साथ ही महंगाई से राहत के लिए 19 हजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया।

आठवीं बड़ी घोषणा:- किसानों को फ्री बिजली
मुख्यमंत्री ने एक और बड़ी घोषणा किसानों के सन्दर्भ में दी। उन्होंने किसानों के लिए ऐलान करते हुए कहा कि आगामी वर्ष से 2 हज़ार यूनिट प्रतिमाह का उपभोग करने वाले समस्त 11 लाख से अधिक किसानों को निशुल्क बिजली मिलेगी।

नवीं बड़ी घोषणा: ठेका प्रथा ख़त्म करने की पहल
सीएम गहलोत की एक अन्य घोषणा के मुताबिक़ ठेके पर कार्मिक लेने की प्रथा को समाप्त करते हुए राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विसेज डिलिवरी कॉपरेशन की घोषणा हुई है। 1 जन. 2021 से पूर्व के कार्यरत ठेका कर्मियों को नवगठित सरकारी कंपनी के माध्यम से आवश्यकतानुसार सीधे लिया जाकर बिना किसी कटौती के पूर्ण wages प्राप्त हो सकेंगे।

दसवीं बड़ी घोषणा: विभिन्न संस्थाओं में लागू होगा ओपीएस
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सरकारी संस्थाओं जैसे विद्युत उत्पादन निगम, विद्युत प्रसारण निगम, विद्युत वितरण निगम, रीको, RTDC, RSMML,विश्वविद्यालय एवं एकेडमी आदि में ओपीएस लागू करने की घोषणा की। इससे 1 लाख से अधिक कार्मिक लाभान्वित होने का दावा किया गया है।