6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget 2024 : वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कर डाली ‘बंपर’ घोषणाएं, सिर्फ एक क्लिक में यहां देखें Highlights

Rajasthan Budget 2024-25 Diya Kumari Live Updates : राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू, डिप्टी सीएम दिया कुमारी सदन में लेखानुदान कर रहीं पेश

3 min read
Google source verification
Rajasthan Budget 2024-25 Diya Kumari Live Updates

राजस्थान विधानसभा में आज वित्त मंत्री के तौर पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सरकार का लेखानुदान पेश कर रहीं हैं। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद पेश हो रहे पहले लेखानुदान (अंतरिम बजट) को लेकर जनता को भी सौगातों और राहतों की कई उम्मीदें हैं।



- राजस्थान विधानसभा में आज भजनलाल सरकार का पहला अंतरिम बजट पेश हो रहा है।

- राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू, डिप्टी सीएम दिया कुमारी सदन में लेखानुदान कर रहीं पेश

- हमें विरासत में बड़ा कर्जभार मिला, अंतरिम बजट में विकास की झलक, अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे

- 'पूर्व सरकार ने योजनाओं का संचालन केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से किया था, इस कारण राज्य की वित्तीय स्थिति कमजोर है '

- 'प्रदेश पर 5 लाख 79 हजार करोड़ का कर्ज'

- पूर्ववर्ती सरकार पर साधा निशाना, इधर कांग्रेस विधायकों ने जताया विरोध- कुछ देर के लिए हंगामा

- हंगामे पर दिया ने विधायकों से कहा- सच सुनने में परेशानी क्यों हो रही है?

- 'बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस रहेगा'

- राजस्थान अतंरिम बजट में घोषणा, 'सड़क निर्माण के लिए 1500 करोड़ का अतिरिक्त बजट'

- 'वचिंत क्षेत्रों के विकास के लिए 1 हजार करोड़ रुपये'

- 'पीएम की गारंटी को लागू करने पर तेजी से काम, सबके प्रयास के साथ सबका कल्याण भी जोड़ा'

- 'सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहेगा फोकस, पूर्व सरकार के कुप्रबंधन से प्रदेश में बिजली संकट'

- 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा

ये भी पढ़ें : बजट में भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान, होंगी 70 हजार नई भर्तियां

- पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 500 नई बसों की घोषणा

- 25 लाख परिवारों को नल से मिलेगा जल

- 5 लाख से ज्यादा घरों पर लगेंगे सौलर प्लांट

- 'प्रदेशवासियों को 300 यूनिट तक निःशुल्क बिजली'

- 'ERCP का बजट बढ़ाया'

राजस्थान बजट भाषण में हंगामे के बीच CM भजनलाल का हस्तक्षेप, 'सीनियर' विधायक धारीवाल को दे डाली नसीहत

- 'अगले साल 4 करोड़ पौधे वितरित करेंगे'

[typography_font:14pt;" >- '11,200 करोड़ से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना'


- 'जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को सही करने की दृष्टि से जयपुर मेट्रो का विस्तार टोंक रोड के साथ सीतापुरा, अंबाबाड़ी से होते हुए विद्यानगर तक के रूट पर होते हुए DPR तैयार कराई जाएगी.'


- 'गेहूं पर एमएसपी से अलग 125 रुपए बोनस'


- 'पीएम किसान सम्मान निधि में 2 हजार रुपए इजाफा'


- '5 लाख गोपालक परिवारों को मिलेगा कर्ज'


- 'गोपाल क्रेडिट कार्ड शुरू करने की योजना'


- 'प्रदेश में 70 हजार पदों पर नई भर्ती की घोषणा'


- 'आरपीएससी का वार्षिक भर्ती परीक्षा कलेंडर, अधीनस्थ सेवा बोर्ड भी कलेंडर जारी करेगा'


- 'ईआरसीपी के लिए 45 हजार करोड़ का प्रावधान'


- '8वीं तक के छात्रों को एक हजार रुपए प्रतिवर्ष'


- 'जयपुर के पास हाईटेक सिटी का होगा निर्माण'


- 'गरीब बच्चों को केजी से पीजी तक निःशुल्क शिक्षा'


- 'डेयरी उद्योग के लिए एक लाख तक का ब्याजमुक्त लोन'


- 'जयपुर में एक्सीलेंस सेंटर के लिए 100 करोड़'


- 'आदर्श आंगनवाड़ी बनाने के लिए 20 करोड़'


- 'लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू करने की घोषणा'


- 'एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2 हजार करोड़'


- 'बालिका जन्म पर एक लाख का बॉन्ड'


- 'हाईवे पर 25 एडवांस एंबुलेंस होंगी उपलब्ध'


- 'मेडिकल कॉलेज निर्माण का तेज होगा काम'


- 'सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1150 रुपए'

- 'रिटायरमेंट के दिन ही ऑनलाइन पेंशन होगी जारी'


- 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना' का बदला नाम, अब 'मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना'


- 'साइबर क्राइम के लिए विशेष कार्य योजना, छात्रावासों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे'


- 'कर्मचारियों को डीपीसी में 2 वर्ष की छूट, 174 पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क'


- 'मंदिरों के विकास कार्यों के लिए योजना, 20 मंदिरों के विकास कार्यों के लिए 300 करोड़'


- 'बुजुर्गों को रोडवेज बस किराए में 50% रियायत'


- 'पुलिस मॉर्डनाइजेशन के लिए 200 करोड़'


- 'महाराणा प्रताप सर्किट के लिए 100 करोड़'


- 'सभी जिलों में आदर्श रजिस्ट्रेशन केंद्र खुलेंगे'


- 'बकाया वैट के मामलों के लिए एमनेस्टी योजना, 31 जुलाई तक के लिए एमनेस्टी योजना चलाएंगे'


- 'अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए बनेगी टास्क फोर्स, राजस्थान इकोनॉमिक रिवाइवल टास्क फोर्स बनेगी'

- 'ओवरलोडिंग में कम्पाउंड राशि में 96% तक छूट'


- विपक्ष का हंगामा, सीएम भजनलाल को देना पड़ा दखल, 'विपक्ष शांतिपूर्वक बजट सुने' : सीएम



बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग