1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget 2024 : फ्लैट खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, रजिस्ट्री पर छूट की घोषणा, जानें कितनी होगी बचत

अपने पहले पूर्ण बजट में दिया कुमारी ने वाहनों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी और पीएनजी गैस के साथ-साथ 50 लाख तक के फ्लैट्स की रजिस्ट्री की कीमतों में कमी की है

less than 1 minute read
Google source verification

Budget Of Rajasthan 2024 : राजस्थान की उप मुख्यमंत्री (वित्त) दिया कुमारी ने बुधवार को भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया। इसमें उन्होंने नौकरियों से लेकर कई योजनाओं का एलान किया। ऐसा पहली बार हुआ है कि केंद्र सरकार से पहले राज्य सरकार ने अपना बजट पेश किया है। बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर पेश किया। हालांकि, बजट में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा, इस पर सबकी नजरें रहती हैं। अपने पहले पूर्ण बजट में दिया कुमारी ने वाहनों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी और पीएनजी गैस के साथ-साथ 50 लाख तक के फ्लैट्स की रजिस्ट्री की कीमतों में कमी की है।

दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में हरित विकास को बढ़ावा देने के लिए सीएनजी और पीएनजी पर लगने वाली वैट दर को 14.5 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दी है। वहीं, विमानन क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए उड़ान प्रशिक्षण संगठन और विमान प्रकार प्रशिक्षण संगठन की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए इनके लिए विमानन टरबाइन ईंधन पर लगने वाले वैट को 26 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी कर दिया है।

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने मल्टी-स्टोरी भवनों में 50 लाख रुपए तक के फ्लैट्स की खरीद पर लगने वाली स्टांप ड्यूटी को 6 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने की घोषण की। यानी खरीददारों को क रीब 65 हजार रुपए की बचत होगी। इसके साथ ही टीडीआर की प्रक्रिया में स्टांप ड्यूटी छूट होगी।