
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में स्वर कोकिला लता मंगेशकर और सीडीएस विपिन राहत सहित दिवंगत पूर्व विधायक और पूर्व सांसदों को शोकाभिव्यक्ति दी गई।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने दिवंगत भारत रत्न लता मंगेशकर, देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत के अलावा पूर्व सांसद जमुना देवी बारूपाल, गंगाराम कोली, श्यामसुंदर सोमानी, ब्रजराज सिंह, डी.एन. पाटोदिया, पूर्व विधायक जयनारायण पूनिया, महिपाल मदेरणा, मोहनलाल चौहान, कमल राम कोली, जीतमल जैन, रामकरण चौधरी, हीरालाल खांट, गोवर्धन सिंह और सूरजमल के साथ ही बाड़मेर के बालोतरा रोड पर 11 नवंबर और 13 जनवरी को गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में जान गंवाने वालों को भी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर सदन में 2 मिनट का मौन रखा गया।
मुख्यमंत्री ने रखी नजर
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान मुख्यमंत्री सहित सत्तापक्ष के विधायकों ने सरकार की वाहवाही में जमकर टेबल थपथपाई। जब अभिभाषण के बाद सदन स्थगित हुआ तो मुख्यमंत्री ने एक महिला विधायकों को कहा कि आपने टेबल नहीं थपथपाई। इस बीच विधायक इन्द्रराज गुर्जर आ गए, तो मुख्यमंत्री ने उन्हें भी टोका। इस पर इन्द्रराज ने कहा कि सर बजाई थी। तो मुख्यमंत्री बोले बहुत कम बजाई। रघु शर्मा पहुंचे तो उन्होंने मुख्यमंत्री के पूछे बिना बोल दिया कि मैं क्या थपथपाता टेबल ही नहीं थी। दरअसल रघु शर्मा को मंत्री पद से हटने के बाद तीसरी पंक्ति में बिठाया गया है। जहां उनकी सीट के आगेे टेबल नहीं है।
काली पट्टी बांधकर विरोध
भाजपा विधायक दल अपनी तय रणनीति के साथ सदन में मौजूद रहा। रीट प्रकरण पर विरोध दर्ज करवाने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर विधायक दल के सदस्य ब्लैक पेपर लेकर पहुंचे। साथ ही सभी भाजपा सदस्यों ने बाजू पर काली पट्टी भी बांध रखी थी।
Published on:
09 Feb 2022 11:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
