
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दावा किया है कि पार्टी में कहीं कोई नाराजगी नहीं है। सभी एकजुट हैं। भाजपा सभी सात सीटें जीतेगी। बगावत को लेकर राठौड़ ने कहा कि कई बार टिकट की उम्मीद होती है, लेकिन जब टिकट नहीं मिलता है तो थोड़ी बहुत निराशा और नाराजगी होती है, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करने की बात सामने आती है। सब एकजुट हो जाते हैं।
राठौड़ ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि मैं सोच समझकर पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि हमारी पार्टी में कहीं पर भी किसी भी सीट पर कोई बगावत नहीं है।
मदन राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके नेताओं के बयानों से कमजोरी साफ तरीके से झलक रही है। हमारी पार्टी ने 6 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए, सिर्फ एक सीट पर उम्मीदवार घोषित होना बाकी है। उसकी भी जल्द घोषणा हो जाएगी। कांग्रेस तो अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा ही नहीं कर पा रही है।
भाजपा विधायक गोपाल शर्मा की ओर कांग्रेस नेताओं के इशारे पर हो रहे काम वाले बयान पर मदन राठौड़ ने कहा कि सरकार सबका ध्यान रखकर काम करती है। गोपाल शर्मा गंभीर और समझदार हैं। हो सकता है उनके कुछ कहने-सुनने में कोई गलतफहमी हुई हो, लेकिन सबका सम्मान है।
संबंधित विषय:
Updated on:
23 Oct 2024 10:02 am
Published on:
23 Oct 2024 07:20 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
