
Rajasthan ByElection Result 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। सातों सीटों की मतगणना संबंधित जिला मुख्यालयों अलवर, दौसा, झुंझुनूं, टोंक, नागौर, उदयपुर और डूंगरपुर पर होगी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। दौसा और रामगढ़ विधानसभा सीट पर सीधा तो झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और देवली-उनियारा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है।
उपचुनाव वाली सातों सीटें प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा से जुड़ी हैं। इन सीटों में से पिछले चुनाव में 4 पर कांग्रेस, तो एक-एक पर भाजपा, आरएलपी और बीएपी का कब्जा था। देवली-उनियारा सीट से कांग्रेस के हरीश मीना, दौसा से मुरारीलाल मीणा, झुंझुनूं से बृजेंद्र सिंह ओला, खींवसर से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल और चौरासी विधानसभा सीट से बीएपी विधायक राजकुमार रोत के सांसद बनने से सीटें खाली हुई थीं। सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा और रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन होने की वजह से सीट खाली हुई है।
राजस्थान उपचुनाव के परिणाम को लेकर सिर्फ प्रत्याशी ही नहीं बल्कि कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर सचिन पायलट और किरोड़ीलाल मीणा जैसे नेताओं के राजनीतिक भविष्य पर इन परिणामों का असर पड़ेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए उपचुनाव एक चुनौती के समान है। चूंकि विधानसभा 2023 के चुनाव के समय इन सात सीटों में मात्र एक सीट ही भाजपा जीती। अगर भाजपा इस बार सीटें बढ़ाने में कामयाब होती है तो मुख्यमंत्री शर्मा का कद और मजबूत होगा।
Published on:
23 Nov 2024 07:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
