6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan bypoll : हॉट सीट सलूम्बर पर BJP ने खेला इमोशनल कार्ड, जानें शांता देवी मीना कौन हैं?

Hot Seat Salumber bypoll: राजस्थान उपचुनाव में हॉट सीट सलूम्बर पर भाजपा ने शांता देवी मीना को उम्मीदवार बनाया। शांता देवी मीना कौन हैं, जानें।

2 min read
Google source verification
Rajasthan bypoll Hot Seat Salumber BJP Played Emotional Card know who is Shanta Devi Meena

Hot Seat Salumber bypoll : राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने हॉट सीट सलूम्बर के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। हॉट सीट सलूम्बर पर भाजपा ने शांता देवी मीना को अपना प्रत्याशी बनाया है। शांता देवी मीना कौन हैं, हर जुबां पर यह सवाल है। विधानसभा सीट चुनाव 2023 में सलूम्बर से भाजपा से अमृतलाल मीना विधायक चुने गए। अमृतलाल मीणा के दिवंगत होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव होंगे। इस पर 13 नवम्बर को वोटिंग होगी। शांता देवी मीना दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी हैं।

हॉट सीट सलूम्बर में भाजपा इमोशनल कार्ड

भाजपा ने हॉट सीट सलूम्बर पर इमोशनल कार्ड खेला। अमृतलाल मीना के निधन के बाद खाली हुई सलूम्बर सीट से उनकी पत्नी को उतारा गया है। वह सेमारी से 3 बार सरपंच रह चुकी हैं। सेमारी को नगर पालिका का दर्जा मिला तो शांता देवी को नगरपालिका अध्यक्ष मनोनीत किया गया। ये वर्तमान में भी इसी पद पर हैं। पार्टी यहां सहानुभूति का सहारा लेकर चुनाव जीतना चाहती है। भाजपा आलाकमान की उम्मीद है कि वह अपनी रणनीति में कामयाब हो जाएगी। भाजपा इस सीट पर लगातार तीन बार से चुनाव जीत रही है। अमृतलाल मीना साल 2013 में पहली बार सलूंबर से विधायक चुने गए। इसके बाद 2018 और 2023 में विधानसभा पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें : Rajasthan By-election : जगमोहन मीना का दावा जीतेंगे चुनाव, कहा-सामने कोई भी प्रत्याशी हो, चिंता नहीं

टिकट जनता की बदौलत मिला - शांता देवी मीना

सलूंबर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा से टिकट मिलने के बाद शांता देवी मीना ने कहा मुझे कार्यकर्ता और जनता की बदौलत टिकट मिला है, मैं जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम करूंगी। दिवंगत विधायक अमृतलाल मीना के जो सपने थे, उन्हें हम सब मिलकर पूरा करने का काम करेंगे।

जितेश कटारा एक बार फिर BAP से उम्मीदवार

भारतीय आदिवासी पार्टी ने सलूम्बर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जितेश कटारा को उम्मीदवार बनाया हैं। पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से कटारा को ही उम्मीदवार बनाया था। वे तीसरे नंबर पर रहे थे।

यह भी पढ़ें : उपचुनाव में बड़ा अपडेट, भाजपा ने 6 प्रत्याशियों की जारी की पहली सूची, देखें Video

अमृतलाल मीना के निधन के बाद हो रहे हैं उपचुनाव

सलूंबर सीट पर बीते विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा (BJP) के अमृतलाल मीना ने कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीना को 14,691 वोटों से हराया था। भारतीय आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा कुल 51,691 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे। अमृतलाल मीना के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

सलूंबर सीट - एक नजर

2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 3,61,053 है। इसका 92.48 फीसदी हिस्सा ग्रामीण और 7.52 फीसदी हिस्सा शहरी है। इस विधानसभा में कुल आबादी का 55.07 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जनजाति की है, जबकि 5.21 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जाति है। आदिवासी आबादी के बाद सबसे बड़ी आबादी पटेल समाज की है फिर राजपूत, ब्राह्मण और अन्य जातियां हैं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Assembly By-election : गठबंधन पर राजकुमार रोत का नया दांव, कांग्रेस को दिया बड़ा ऑफ़र