
सचिन पायलट और नरेश मीना
राजस्थान में उपचुनाव के चलते गुलाबी सर्दी के बीच सियासी गर्माहट बढ़ गई। कांग्रेस से बगावत कर देवली-उनियारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे नरेश मीना ने भाजपा और कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है। सचिन पायलट ने दौसा चुनाव प्रचार के दौरान नरेश मीना को कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने को लेकर पहली बार बयान दिया। उन्होंने कहा कि 'पार्टी सबसे ऊपर है, सब लोगों को अनुशासन में काम करना चाहिए।'
देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को कांग्रेस से टिकट नहीं को लेकर सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी से सबसे बड़ी होती है, सभी को अनुशासन में रहकर काम करना चाहिए। सातों सीट पर कांग्रेस जीतने जा रही है।
बता दें कि देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीना तो वहीं, भाजपा ने राजेंद्र गुर्जर को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस के बागी नरेश मीना ने मुकाबले को त्रिकोणीय और रोचक बना दिया है। जिससे कांग्रेस और भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई है।
राजस्थान के 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके बाद मैदान में रहे प्रत्याशियों के लिए 13 नवम्बर को मतदान होगा। जबकि हार-जीत के नतीजे 23 नवम्बर को आएंगे।
Updated on:
06 Nov 2024 05:49 pm
Published on:
05 Nov 2024 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
