
सीएम अपने पास रख सकते हैं गृह, वित्त और कार्मिक
Bhajan Lal Sharma Cabinet: सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण के बाद अब सभी की निगाहें मंत्रिमंडल विस्तार पर टिक गई हैं। किसे मिलेगा मंत्री पद और कौन रहेगा खाली हाथ ? इसे लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है। मगर सीएम पद की शपथ लेने के बाद भजन लाल शर्मा ने जिस तरह अपराध और पेपर लीक को लेकर सख्ती दिखाई, उसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गृह विभाग वो अपने पास ही रख सकते हैं। इसके अलावा कार्मिक, सामान्य प्रशासन और प्रशासनिक सुधार विभाग भी सीएम के पास ही रह सकता है।
पार्टी ने जिस तरह सीएम चयन में सभी को चौंकाया है, उसी तरह मंत्रियों के नाम भी लोगों को चौंकाएंगे। पार्टी सूत्रों की मानें तो इसी महीने मंत्रियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। भले ही मलमास हो, मगर जल्द ही नए मंत्रियों को शपथ दिलवाएगी। 2013 में भी मलमास के दौरान ही मंत्रिमंडल का गठन किया गया था। मंत्रिमंडल में 27 और मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है। लेकिन पहले फेज में 12 या 13 मंत्रियों को ही शपथ दिलाई जाएगी।
जयपुर में हो चुकी है मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा
सीएम बनने के बाद भजन लाल शर्मा ने सेवा सदन में आरएसएस और भाजपा के कई नेताओं के साथ मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा की है। यह चर्चा का दौर दो दिन तक चला है। जल्द ही दिल्ली जाकर आलाकमान के साथ चर्चा की जाएगी और फिर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।
दोनों डिप्टी सीएम को भी मिलेंगे विभाग
दोनों उप मुख्यमंत्री को भी विभाग दिए जाएंगे। दोनों को महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी मिलेगी। दो या इससे ज्यादा विभाग इन दोनों उप मुख्यमंत्री को मिल सकते हैं। सीएम के बाद सबसे मजबूत विभाग इन दोनों को दिए जा सकते हैं। सीएम खुद के पास वित्त, कार्मिक, गृह जैसे मजबूत विभाग रख सकते हैं।
अनुभवी से ज्यादा नए चेहरों को प्राथमिकता
राजस्थान के नए सीएम पहली बार विधायक बने हैं। ऐसे में मंत्रिमंडल में भी अनुभवी पर नए चेहरे भारी पड़ेंगे। एक या दो बार के विधायकों को मंत्रिमंडल में ज्यादा जगह दी जाएगी। पार्टी ने इस बार एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नए हाथों में बागडोर देकर साफ कर दिया कि वह अब नए युग की शुरुआत करने जा रही है। मंत्रिमंडल में संघ को भी प्राथमिकता मिलने की पूरी संभावना है।
Published on:
16 Dec 2023 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
