
जनगणना 2025 से पहले बड़ा अपडेट (पत्रिका फाइल फोटो)
Rajasthan Census 2025: जयपुर: जनगणना से पहले प्रश्नों की व्यावहारिकता का परीक्षण करने के लिए देश भर में राज्यवार चुनिंदा क्षेत्रों में प्री-टेस्ट होगा। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि लोगों को जवाब देने में कोई असमंजस तो नहीं है। इस प्री-टैस्ट के लिए इसी माह बाकायदा अधिसूचना जारी करने की तैयारी चल रही है।
प्रश्नावली को अंतिम रूप देने के बाद अप्रैल से जून के बीच होने वाले मकान सूचीकरण के लिए उपयोग किया जाएगा। जनगणना को लेकर गुरुवार से दिल्ली में दो दिवसीय बैठक भी शुरू हो गई, जो जनगणना की घोषणा के बाद पहली बैठक है। इसमें राज्यों के जनगणना कार्य निदेशक शामिल हुए। पहले दिन जनगणना के लिए अब तक हो चुकी तैयारियों की जानकारी दी गई, वहीं राज्यों में होने वाली तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
इस बार जनगणना की पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी। प्रशासनिक इकाइयों के नक्शे से लेकर जानकारी जुटाने तक का पूरा कार्य डिजिटल होगा। इसके अलावा आंकड़े सटीक आएं, इसके लिए पोर्टल के माध्यम से फील्ड प्रगणकों पर सीधे निगरानी की जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि जनगणना के पहले चरण में जुटाई जाने वाली जानकारी के लिए प्रश्नावली को अगले माह अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रश्नावली में शामिल प्रश्नों की व्यावहारिकता जांचने के लिए इनका सैंपल आधार पर कुछ क्षेत्रों में प्री टेस्ट होगा। प्री-टैस्ट के फीड बैक के आधार पर जरूरी संशोधन कर प्रश्नावली को अंतिम रूप दिया जाएगा।
Published on:
04 Jul 2025 07:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
