
जयपुर।
आईपीएल के मौजूदा सीज़न के जयपुर में आज होने जा रहे दूसरे मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हो भी क्यों ना, मुकाबला दो बड़ी टीमों के बीच का जो है। फैंस जहां एक तरफ मेजबान राजस्थान रॉयल्स को चीयर करने की तैयारी में हैं तो वहीं प्रतिद्वंदी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई कर रहे स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की एक झलक पाने की भी बेकरारी है। यही वजह है कि क्रिकेट फैंस हर हाल में इस बड़े मुकाबले का स्टेडियम में जाकर आँखों देखा हाल देखने का इरादा रख रहे हैं।
टिकट नहीं, फ्री पास चाहिए!
राजस्थान और चेन्नई के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम पर शाम साढ़े 7 बजे से खेले जाने वाले मैच का क्रेज़ देखते ही बन रहा है। इधर, हर बार की तरह इस बार भी मैच से पहले क्रिकेट फैंस दो वर्गों में विभाजित दिख रहे हैं। फैंस का एक तबका वो है जो जेब से पैसा खर्च कर 'महंगी' टिकट लेकर मैच देखने को तैयार है, जबकि दूसरा वर्ग वो है जो फ्री पास के ज़रिये मैच देखना की जद्दोजहद में जुटा है।
'जुगाड़' के लिए घनघना रहे फोन
फ्री पास से मैच देखने की हसरत पाले क्रिकेट फैंस कई दिन पहले से ही तमाम तरह के प्रयास में जुट जाते हैं। पास के ज़रिए स्टेडियम में एन्ट्री पाने के लिए ऐसे फैंस सबसे ज़्यादा नेताओं और पुलिस सहित अन्य विभागों के बड़े ओहदों में तैनात अफसरों को फोन करते दिख रहे हैं। नेताओं-अफसरों के बाद मीडियाकर्मियों पर भी पास से मैच दिखाने का प्रेशर बना हुआ है।
जंग जीतने के सामान है
इसमें कोई दो राय नहीं कि जितना बड़ा मैच, उतना मुश्किल रहता है पास का जुगाड़। यही वजह है कि फ्री पास का जुगाड़ होना किसी जंग के समान माना जाता है।
पास नहीं, तो टीवी पर ही सही
क्रिकेट फैंस का एक तबका वो है जो मैच का क्रेज़ तो रख रहा है, लेकिन टिकट खरीदकर मैच नहीं देखना चाहता। पास पाने की तमाम जद्दोजहद में फेल होने के बाद इस वर्ग के फैंस के पास आखिरी विकल्प टीवी या मोबाइल पर मैच देखने का तो खुला ही हुआ है।
Published on:
27 Apr 2023 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
