
5.22 लाख किसानों का बिजली बिल शून्य
Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited प्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना राहत लेकर आई। मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में शामिल 9.39 लाख किसानों में 5.22 लाख किसानों का कृषि बिल शून्य आया है। शेष बचे किसानों को एक—एक हजार मासिक बिल में छूट मिली है।
राजस्थान डिस्काॅम्स के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में सामान्य श्रेणी ग्रामीण- ब्लाॅक आॅवर सप्लाई के मीटर्ड और फ्लैट रेट कृषि विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में 1000 रुपए प्रतिमाह और अधिकतम 12000 रुपए प्रतिवर्ष का अतिरिक्त अनुदान दिया जा रहा हैं। यह अनुदान वर्तमान में दिए जा रहे टैरिफ अनुदान के अतिरिक्त दिया जा रहा है। इस पर सरकार की ओर से प्रतिवर्ष 1450 करोड़ रुपए के अतिरिक्त अनुदान का भार वहन किया जाएगा। इस योजना के लागू होने से प्रदेश में लघु एवं मध्यम वर्ग के किसानों को कृषि बिजली लगभग निःशुल्क मिल रही है।
सावंत ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में दिसम्बर माह तक 9 लाख 39 हजार से अधिक कृषि विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित हो चुके है और इनकों 324 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान प्रदान किया गया है। योजना के लागू होने के बाद दिसम्बर माह तक 5 लाख 22 हजार कृषि विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य हो गए हैं। सरकार की ओर से वर्तमान में कृषि उपभोक्ताओं को कृृषि बिजली बिल में 4 रूपए 65 पैसे प्रति यूनिट का टैरिफ अनुदान दिया जा रहा है। 5 रुपए 55 पैसे प्रति यूनिट की बिजली केवल 90 पैसे प्रति यूनिट में किसानों को आपूर्ती की जा रही है, शेष 4 रूपए 65 पैसे प्रति यूनिट का अनुदान राज्य सरकार वहन कर रही है। इस अनुदान को देने के बाद भुगतान योग्य बिजली बिल राशि में प्रतिमाह 1000 रूपए तक अतिरिक्त अनुदान का समायोजन बिजली बिल में किया जा रहा है और यदि किसी माह बिजली बिल राशि 1000 रूपए प्रतिमाह से कम है तो शेष राशि का समायोजन उसी वित्तीय वर्ष के आगामी माहों में किया जाएगा।
कहां कितनों को मिला लाभ...
जयपुर डिस्काॅम
— 312086 कृषि उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। बिजली बिलों में 172.94 करोड़ का अतिरिक्त अनुदान दिया गया।
— 257162 कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य राशि के जारी हुए है।
अजमेर डिस्काॅम
— 398491 लाभान्वित कृषि उपभोक्ताओं को 90.90 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया गया।
— 207106 कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य राशि के जारी हुए
जोधपुर डिस्काॅम
— 228534 किसान लाभान्वित हुए, 60.25 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया गया
— 57322 किसानों के बिजली बिल शून्य राशि के जारी हुए
Published on:
07 Jan 2022 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
