
File phot: Rajasthan Chief Secretary
Rajasthan Chief Secretary ने आज शुक्रवार को बूंदी का दौरा किया। इस दौरान उन्होने मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। ग्रामीण इलाकों में मनरेगा में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होने इस दौरान मौके पर मौजूद मजदूरों तथा महिलाओं से बातचीत की। यहां उन्होने चल रहे बावड़ी के कार्यों का किया निरीक्षण भी किया। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: जयपुर में लेना है 'सरकारी' Saras Dairy Booth, तो करना होगा इन खास सवालों का सामना
वहीं प्रदेश की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने हिण्डोली में उपखंड अधिकारी कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं देवनारायण आवासीय छात्रावास व विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में छात्र व छात्राओं से बातचीत की। करीब आधे घंटे से ज्यादा मुख्य सचिव स्कूलों में रही। वे करीब दोपहर 12 बजे हिण्डोली पहुंची। सबसे पहले उन्होंने विद्यालयों का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होने कक्षाओं व मैदान तथा रसोई में जाकर जानकारी ली।
उन्होंने बालिकाओं से बातचीत के दौरान सवाल भी किए कि वे भविष्य में वह क्या बनेगी, स्कूल में मौजूद छात्र व छात्राओं ने बेबाकी से उनके सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, डाक्टर, आईएएस, इंजीनियर तथा शिक्षक बनने की बात कही। वहीं पर एक छात्रा ने कहा कि मैडम मैं आपकी तरह बनना चाहती हूं। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर, आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद वर्मा, तहसीलदार असगर अली, विकास अधिकारी एम एल मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
07 Apr 2023 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
