
Rajasthan Chunav: बदलेगा राज या कायम रहेगा रिवाज, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार जमकर वोटिंग हुई। हालांकि रिकॉर्ड नहीं टूट पाया है। 2013 के 75.23 के मुकाबले इस बार 75.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो 0.7 फीसदी कम है। हालांकि 2018 के 74.71 के मुकाबले इस बार 0.45 प्रतिशत मतदान ज्यादा हुआ है। मतदान प्रतिशत बढ़ने से दोनों ही पार्टियां उत्साहित नजर आ रही है। ऐसे में आम वोटर के मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि आखिर सरकार किसकी बनेगी ?
अगर पिछले चुनावों के प्रतिशत पर नजर डाली जाए तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे। अमूमन ऐसा ही माना जाता है कि जब वोट प्रतिशत बढ़ता है तो सरकार के खिलाफ एंटी इनकमबेंसी को वजह माना जाता है। मगर 2008 और 2018 में वोट प्रतिशत घटने के बावजूद भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। जबकि 1998 में जब कांग्रेस की सरकार बनी तब 1993 के 60.62 प्रतिशत के मुकाबले 63.40 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार मतदान प्रतिशत 2018 के मुकाबले ज्यादा है, लेकिन 2013 के कम है। ऐसे में दोनों पार्टियां भी कनफ्यूज नजर आ रही हैं।
ध्रुवीकरण बनाम तुष्टीकरण
मुद्दों की बात की जाए तो इस बार भी पानी, बिजली, सड़क रोजगार की बजाय ध्रुवीकरण बनाम तुष्टीकरण ही मुद्दा रहा। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर ध्रुवीकरण के आरोप लगाए तो भाजपा ने तुष्टीकरण के आरोप लगाकर सरकार को घेरा। वोट प्रतिशत बढ़ने की वजह भी ध्रुवीकरण को ही माना जा रहा है।
यूं समझे कैसे बदलती रही हैं सरकारें
साल-वोट प्रतिशत-सरकार
1993—60.62—भाजपा
1998—63.40—कांग्रेस
2003—67.20—भाजपा
2008—66.50—कांग्रेस
2013—75.23—भाजपा
2018—74.71—कांग्रेस
2023—75.16——???
जयपुर में कुल 75.25 प्रतिशत मतदान
कोटपूतली में 76.71
विराटनगर में 75.80
शाहपुरा में 83.83
चौमूं में 83.61
फुलेरा में 77.78
दूदू में 78.75
झोटवाडा में 71.52
आमेर में 77.56
जमवारामगढ में 76.40
हवामहल में 76.30
विद्याधर नगर में 72.55
सिविल लाइन में 69.96
किशनपोल में 76.87
आदर्श नगर में 73.31
मालवीय नगर में 69.47
सांगानेर में 70.30
बगरू में 72.07
बस्सी में 78.37
चाकसू 75.68
Published on:
26 Nov 2023 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
