
Rajasthan Chunav 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजराती होने के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है। सरमा ने मीडिया से कहा कि अशोक गहलोत आप एक राजनेता हैं और आप देश की गरिमा को भंग मत कीजिए। देश का प्रधानमंत्री पूरे देश का होता है, वो केवल राजस्थान या गुजरात का नहीं होता है। आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजस्थानी या गुजराती के हिसाब से मत देखिए।
दरअसल मुख्यमंत्री गहलोत ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अभिनेता बताते हुए कहा कि उन्होंने गुजरात में कहा था कि मारवाड़ी की बात मत मानो। मैं जब गुजरात का प्रभारी था तो उन चुनावों में कहा गया कि राजस्थानी घूम रहा है, मैं कहां जाउंगा। अब अगर मैं कहूं कि अब वो गुजराती राजस्थान आ रहा हैं हम तो नहीं कह रहे कि भाईयों बहनों, गुजराती आकर घूम रहा है। मैं थां सूं दूर नहीं, मैं कहां जाउंगा। गहलोत ने मोदी के बयान ‘अब गहलोत नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री’ के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि क्या मोदी भविष्यवक्ता हैं जो कह रहे हैं कि गहलोत चौथी बार सीएम नहीं बनेंगे। खुद तो फिर से प्रधानमंत्री बनने की घोषणाएं कर रहे हैं। यह चुनाव आयोग को दिखता नहीं है कि क्या घोषणाएं हो रही हैं।
गहलोत गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजेश पायलट को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हमेशा लोगों को भड़काने एवं गुमराह करने का काम किया है और अब गुर्जर समाज को भड़काने के लिए राजेश पायलट को बीच में ले आई हैं। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज को भड़काया जा रहा है, लेकिन यकीन है कि जनता समझदार है और वह सब समझ रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अंदर क्या हुआ, उस पर भी बयान दिए जा रहे हैं। गुर्जर समाज को भड़काने के लिए स्वर्गीय राजेश पायलट को बीच में लेकर आ गए। चुनाव के समय जनता को भड़काया जा रहा है और भड़काने को तो कई कारणों से भड़का देंगे, लेकिन भाजपा के शासन के समय प्रदेश में गुर्जर आरक्षण के दौरान 72 गुर्जर मारे गए तभी आरक्षण नहीं मिला और कांग्रेस सरकार के समय भी गुर्जर आंदोलन हुआ, लेकिन हमने लाठीचार्ज भी नहीं होने दिया और प्यार से समझाकर आरक्षण भी दे दिया।
Published on:
23 Nov 2023 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
