
Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023 : कोटपूतली। कांग्रेस सरकार में गृहराज्य मंत्री और वर्तमान में कांग्रेस के उम्मीदवार राजेन्द्र यादव को अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बाजार में विरोध के बाद मंगलवार को राजेन्द्र यादव को जोधपुरा में विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों में मंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण दिखाई दी और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद घटनाक्रम पर काबु पाया जा सका। दरअसल मंगलवार दोपहर को गृहराज्य मंत्री राजेन्द्र यादव का कोटपूतली विकास जन संवाद कार्यक्रम के तहत हिरोडा मंदिर से फतेहपुरा, कांसली, मोहनपुरा, जोधपुरा, कुजोता, अजीतपुरा कलां, गोर्वधनपुरा, कल्याणपुरा खुर्द का कार्यक्रम प्रस्तावित था, कार्यक्रम के तहत जब मंत्री का काफिला जोधपुरा पहुंचा तो वहां अपनी मांगो को लिए 342 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों ने काफिले को देखते ही नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाना शुरू कर दिया।
इसके बाद मंत्री समर्थको और प्रर्दशनकारियों में धक्का मुक्की के हालात बन गए और काफिला आगे बढ़ गया। इस दौरान प्रर्दशनकारियों ने मंत्री के समर्थको पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। बतां दे इससे पहले भी मुख्य बाजार सहित कई स्थानों पर गृहराज्य मंत्री को विरोध का सामना करना पड़ा है।
Published on:
14 Nov 2023 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
