23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video: शराब बिक्री पर सीएम गहलोत ने उठाए बड़े कदम, कहा: हम चाहते हैं सुख की नींद सोए मदिरा वाले, सबके हैं परिवार

राज्य का बजट आठ फरवरी को, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की घोषणा

Google source verification

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है सरकार अपने कार्यकाल का अन्तिम बजट आठ फरवरी को पेश करेगी। गहलोत मंगलवार को यहां ओटीएस में चल रहे दो दिवसीय चिन्तन शिविर के बाद संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। राज्य में अपराध नियंत्रण में होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब दुकान रात 8 बजे बाद बंद करने के आदेश का राजस्थान में व्यापक असर रहा। वहीं उन्होंने गली-गली में बार और क्लब खुल रहे है। ये रात को तीन चार बजे तक ये खुले रहते हैं। इसे रेगुलेट करने का तो बाद में देखेंगे, लेकिन अभी ये तय किया गया है कि बार चलाने वाले साढ़े 11 बजे से रात 12 बजे पहले तक इसे बंद कर दें। हम चाहते हैं कि सब सुख की नींद सोए। हर आदमी के बीवी बच्चे हैं उन्हें समय दें।