
CM Ashok Gehlot
मंगलोर/फ़िरोज़ सैफी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दावा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। कर्नाटक आर्थिक रूप से मजबूत है इसलिए राजस्थान सरकार की जो स्कीम कर्नाटक विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र में शामिल की गई हैं वह मजबूती से लागू होंगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलौर में पत्रिका से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि राजस्थान सरकार कई योजनाओं को कर्नाटक चुनाव से घोषणा पत्र में शामिल किया गया है। कर्नाटक आर्थिक स्थिति से काफी मजबूत है, दक्षिण के राज्य कर्नाटक हो, तमिलनाडु हो या कोई दूसरे राज्य हो वो आर्थिक रूप से काफी मजबूत है,इसलिए मुझे उम्मीद है कि सरकार बनने के बाद कर्नाटक में वेलफेयर स्कीम मजबूती से लागू होंगी।
लोकतंत्र में जनता ही माई -बाप
राजस्थान में सरकार रिपीट होने के सवाल पर मुख्यमंत्री कहा कि इस बार जनता के मूड से तो यही लगता है कि सरकार रिपीट होगी।
साढ़े 4 साल से हम पब्लिक वेलफेयर के काम कर रहे हैं। युवा, वृद्ध, नौजवान, महिला सब का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, लेकिन लोकतंत्र में जनता ही माई बाप होती है हम तो केवल अपना काम कर रहे हैं।
महंगाई राहत कैंप के जरिए अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे
सीएम गहलोत ने राहत शिविरों में लोगों की रिकॉर्ड भीड़ को लेकर कहा कि काम तो हम साढ़े 4 साल से लगातार कर रहे हैं लेकिन राहत शिविर लगाए जाने का उद्देश्य यही है कि अंतिम व्यक्ति तक हमारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। राहत शिविरों में लोगों में काफी भीड़ उमड़ रही है और जांच शिविर का एक उद्देश्य यह भी है कि अगर कोई व्यक्ति एक योजना का रजिस्ट्रेशन कराने राहत शिविरों में आता है तो उसे पांच अन्य योजनाओं की जानकारी मिलती है कि वो कितनी योजनाओं में पात्र हैं।
'बीजेपी का चाल- चरित्र, चेहरा उजागर'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चाल-चरित्र और चेहरे की बात करने वाली बीजेपी देश में एक्सपोज हो गई है जिस तरह से चुनी हुई सरकारों को हॉर्स ट्रेंडिंग के जरिए गिराया जा रहा है। कर्नाटक चुनाव में भी चुनी हुई सरकार को हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए गिराया गया उससे भी यहां की जनता में नाराजगी है। वहीं कांग्रेस के लोगों ने भी खूब मेहनत की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक बीजेपी की सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है और भ्रष्टाचारियों को ही टिकट दिए गए हैं उसे लेकर बीजेपी में ही अंदर खाने नाराजगी देखने को मिल रही है।
सामाजिक सुरक्षा और राइट टू हेल्थ पर कानून बनाए केंद्र सरकार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने राइट टू हेल्थ और सामाजिक सुरक्षा को लेकर काम किए हैं राइट टू हेल्थ पर कानून बनाया है, अब वक्त आ गया है कि केंद्र सरकार को भी इस पर सोचना चाहिए और सामाजिक सुरक्षा पेंशन और राइट टू हेल्थ को लेकर कानून बनाना चाहिए।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत कुछ राशि लोगों को दे रहे हैं उसे पूरे देश में एक सम्मान करना चाहिए।
Published on:
03 May 2023 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
