
राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रियों का ऐलान अब बस कुछ ही समय में होने जा रहा है। मंत्रिमंडल गठन को लेकर तमाम तरह की मशक्कत पूरी कर लिए गई है। यहां तक कि मंत्रियों के नामों की लिस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की आखिरी मुहर लग गई है। ऐसे में ये साफ़ हो गया है कि किसी भी वक्त नई सरकार के नए मंत्रियों के नामों का ऐलान होने वाला है।
मंत्रिमंडल गठन की इसी कवायद को लेकर सीएम भजनलाल अपने दो डिप्टी सीएम दिया कुमारी और डॉ प्रेम चंद बैरवा के साथ दो दिन से नई दिल्ली दौरे पर हैं। सीएम समेत मंत्रियों की 'तिकड़ी' के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन सबसे महत्वपूर्ण रहा। तीनों नेताओं ने संसद भवन जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की।
बंद कमरे में हुई इस मुलाक़ात में किन विषयों पर चर्चा हुई इस बारे में कोई औपचारिक बयान तो सामने नहीं आया, लेकिन माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम भजनलाल से चर्चा के बाद सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर अंतिम मुहर लगा दी है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री से मुलाक़ात से पहले सीएम भजनलाल अपने दिल्ली दौरे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक से मुलाक़ात कर चुके हैं। सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों की लिस्ट पर शाह और नड्डा से चर्चा हुई है, जिसके बाद अब अंतिम मुहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लगा दी है।
सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल गठन को लेकर आगे की औपचारिकताएं सीएम भजनलाल जयपुर आकर पूरी करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम और दोनों डिप्टी सीएम के दिल्ली से जयपुर लौटने के बाद मंत्रियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।
30 मंत्रियों की सूची !
पार्टी सूत्रों की मानें तो आलाकमान को 30 नामों की सूची सौंपी गई है। मगर पहले फेज में 15 मंत्रियों को शपथ दिलाने की चर्चा है। लगभग सभी नामों पर सहमति बन गई है। आज इस पर मुहर लग जाएगी और जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह होगा।
नपा-तुला मंत्रिमंडल
भजन लाल शर्मा के मंत्रिमंडल में वरिष्ठ और युवा चेहरों का नपा-तुला काम्बीनेशन देखने को मिलेगा। हालांकि युवा चेहरों को ज्यादा तवज्जों दी जाएगी। मगर कुछ वरिष्ठों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी, ताकि सरकार चलाने में उनके अनुभव का फायदा लिया जा सके।
Published on:
21 Dec 2023 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
