16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत सरकार की योजनाओं को लेकर CM भजनलाल ने कर दी ये बड़ी घोषणा

Ayushman Bharat Yojana: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनहित की कोई भी योजना को बंद नहीं करेंगे, बल्कि ऐसी योजनाओं को और अच्छा बनाने पर काम किया जाएगा। मुफ्त दवाइयां भी बंद नहीं होंगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Dec 26, 2023

bhajanlal_sharma.jpg

Ayushman Bharat Yojana: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनहित की कोई भी योजना को बंद नहीं करेंगे, बल्कि ऐसी योजनाओं को और अच्छा बनाने पर काम किया जाएगा। मुफ्त दवाइयां भी बंद नहीं होंगी। हम तो कोशिश कर रहे हैं कि इनमें ऐसी दवाइयां भी शामिल करें, जो मरीज के लिए जरूरी हैं। सीएम सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने योजनाएं, मुफ्त इलाज व दवाइयां बंद होने के तमाम कयासों पर विराम लगा दिया। सीएम ने कहा कि हमने आयुष्मान भारत योजना को 5 से 10 लाख तक बढ़ाया। अब योजना में 25 लाख तक का इलाज मुफ्त कराने का इंतजाम कर रहे हैं। मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी बात की है। उनका यह बयान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक्स पर भेजे गए मैसेज के तत्काल बाद आया, जिसमें उन्होंने सरकार से कांग्रेस की योजनाओं के बारे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए पूछा था।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में नए साल के मौके पर चलेगी 'खुशियों की ट्रेन', बनेगी विकास में मील का पत्थर

भजनलाल ने दिया गहलोत को जवाब...
गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि- 'मीडिया के माध्यम से ये भी जानकारी में आया है कि चिरंजीवी योजना में निजी अस्पतालों द्वारा इलाज नहीं किया जा रहा है। वर्तमान सरकार को हमारी सरकार की योजनाओं को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, जिससे जनता को परेशानी न हो एवं कोई नई व्यवस्था लागू होने तक पूर्ववत व्यवस्था चालू रखनी चाहिए।'

मैंने अधिकारियों से कहा है- अब राज बदल गया है...
सीएम ने कहा कि मैं घर से भाजपा प्रदेश कार्यालय की तरफ निकल रहा था। मेरे मन में विचार आया, सुशासन दिवस के दिन मुझे एसएमएस अस्पताल जाना चाहिए। मैंने औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को कहा है कि अब राज बदल गया है, जनहित में ठीक से काम करें।

यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर: आपके टिकट पर परिवार का कोई अन्य सदस्य भी कर सकता है यात्रा

गलत के लिए सिफारिश, बख्शेंगे नहीं
-किसी कीमत पर महिला अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैंने अधिकारियों को कहा है कि अगर आपने गलत के लिए सिफारिश की तो उसको भी बख्शा नहीं जाएगा। भ्रष्टाचार को जड़ से नष्ट करना है।
-जनता की अपेक्षाएं अधिक हैं। जनता के मन में यह विश्वास है, पीएम नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं। जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यकर्ता भी जनता के बीच में जाएं।